पांवटा साहिब: दून घाटी में पिछले दो-तीन दिनों से जोरदार बारिश और तूफान से किसान परेशान हैं. यहां हो रही जोरदार बारिश और तूफान के कारण किसानों को फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार-मंगलवार को हुई भारी बारिश से किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ है. किसान मनजीत सिंह ने बताया बारिश ने पूरी तरह से फसलों को खराब कर दिया. मक्की, धान को तो नुकसान हुआ ही है, इसके अलावा पशुओं के लिए लगाए गया चारे को भी नुकसान पहुंचा है.
बारिश के साथ-साथ तूफान के कारण कई पेड़ गिर गए हैं. शिवपुर, नवादा, अजौली, फूलपुर, बागरण, भगानी तारुवाला आदि क्षेत्रों में किसानों को नुकसान पहुंचा है.
मनजीत सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल में पहले भी किसानों को नुकसान उठाना पड़ा. अब बारिश किसानों की इन दिनों उगाई फसलें जैसे मक्की, धान, चारा आदि फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है.
4 जुलाई तक रहेगा खराब मौसम
प्रदेश में मौसम विभाग शिमला ने बुधवार तक अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के संभावना जताई थी. मौसम विभाग के अनुसार मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 4 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. कई हिस्सों में तेज बारिश भी हो सकती है.
ये भी पढ़े : सिरमौर में एक और कोरोना पाजिटिव मामला आया सामने, जिला में 9 केस एक्टिव