नाहन: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल अपने दो दिवसीय प्रवास लिए शुक्रवार दोपहर को जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने जहां मेडिकल काॅलेज के निर्माणाधीन भवन के कार्य का जायजा लिया. वहीं, मेडिकल काॅलेज के विभिन्न हिस्सों में पहुुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जांच की. स्वास्थ्य मंत्री के साथ विधायक डॉ. राजीव बिंदल सहित प्रशासनिक और स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा.
जल्द बनकर तैयार होगा भवन
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल काॅलेज का भवन जल्द से जल्द बनकर तैयार हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. उन्होंने कहा सिरमौर के लिए मेडिकल काॅलेज एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. मेडिकल काॅलेज के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की जा सके, इसके लिए बैठक भी रखी गई .स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल काॅलेज को लेकर डिटेल में प्रेजेंटेशन होगा.मेडिकल इसके अन्य पक्षों को भी जानने का प्रयास किया जाएगा.
सीपीडब्ल्यू कंपनी के अधिकारियों सहित प्रशासन के साथ बैठक
उन्होंने कहा कार्य की प्रगति के लिए एक बैठक निर्माण कार्य में लगी सीपीडब्ल्यू कंपनी के अधिकारियों सहित प्रशासन के साथ भी बैठक की जानी है, जिसके अब तक के कार्य की समीक्षा की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि समयावधि के अंदर यह मेडिकल काॅलेज बनकर तैयार हो जाए, ताकि इसकी सुविधा का लाभ लोगों को मिल सके और यहां से डॉक्टर बनकर निकलें और प्रदेश की सेवा कर सकें. इससे पहले सर्किट हाउस में पहुंचने पर स्वास्थ्य मंत्री का विधायक राजीव बिंदल सहित अन्य भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
ये भी पढ़ें :स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: हिमाचल का वो क्रांतिकारी जिसे अंग्रेजों ने 40 दिन लोहे के पिंजरे में कैद रखा