नाहन: सिरमौर जिला में श्री रेणुका जी अंतरराष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जा रहा है, जोकि कोरोना के चलते सांकेतिक रूप में मनाया जा रहा है.
दरअसल कोरोना को देखते हुए मेला परिसर में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता बूथ लगाया है, जिसमें लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही वहां पर रैपिड कोरोना टेस्टिंग की भी व्यवस्था की गई है, ताकि यदि कोई संभावित संक्रमित आ जाए तो उसकी जांच व आइसोलेशन की भी व्यवस्था की गई है.
विभाग ने कई स्थानों पर कोरोना से बचाव के तरीकों को भी प्रदर्शित किया है, ताकि लोग इससे जागरूक हो सकें. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके पराशर ने बताया कि मेले में विभाग ने सभी जागरूकता एवं अन्य उपाय किये हुए हैं.
यहां पर एक ओर लोगों को कोरोना बारे जागरूक भी किया जा रहा है, तो साथ ही कोरोना टेस्टिंग के लिए भी प्रबंध किए गया हैं. कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उचित कदम उठाए गए हैं.