पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरिपार शिलाई क्षेत्र में बढ़ रहे भ्रष्टाचार व खनन को लेकर शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान ने 20 फरवरी को कार्यकर्ताओं व जनता के साथ शिलाई में जोरदार प्रदर्शन किया था. साथ ही एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से बताया था कि भ्रष्टाचार के कारण लोगों के मनरेगा में कोई कार्य नहीं हो रहा है औऱ तुरंत इसकी जांच होनी चाहिए.
वहीं, विधानसभा सत्र में शिलाई विधायक ने इन मुद्दों को जोर शोर से उठाया. हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि शिलाई क्षेत्र मनरेगा में करीब ढाई से 3 सौ करोड़ का अजब-गजब घोटाला है. घोटाले में संलिप्त जिलाधिकारी, बीडीओ कार्यालय व शिमला सचिवालय के कर्मचारी की भी साठ गांठ रखते है.
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि क्षेत्र में मनरेगा का घोटाला इस कदर पहुंच चुका है कि कर्मचारी और समाज के ठेकेदार इस स्कीम को धराशाई कर रहे हैं. उन्होनें कहा कि किसी के शिकायत करने पर उसे दबाया जाता है. शिलाई विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस घोटाले का पर्दाफाश करने की मांग विजिलेंस से की है.
ये भी पढ़ें: कालाअंब में बनी खांसी की दवाई के सैंपल फेल, कंपनी पर FIR दर्ज