नाहन: डॉ. यशवंत सिंह परमार पीजी काॅलेज नाहन में अब छात्रों को जिम के साथ-साथ कैंटीन की भी सुविधा मिल सकेगी. एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग ने जिम व कैंटीन भवनों को कार्य पूरा किया है. 28 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से ही इन दोनों कार्यों का आनलाइन उद्घाटन किया था.
सोमवार को स्थानीय विधायक राजीव बिंदल ने इसी कार्य की उद्घाटन पट्टिका का अनावरण किया. इस दौरान विधायक ने काॅलेज परिसर के कुछेक हिस्सों का जायजा लेते हुए लोक निर्माण विभाग सहित काॅलेज प्रबंधन को कुछेक मामलों में उचित दिशा निर्देश भी जारी किए.
मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन पीजी काॅलेज में एक जिम व कैंटीन का भवन बनकर तैयार हुआ है, जिसका मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा लोकार्पण किया गया था. इसी पट्टिका का आज विधिवत अनावरण किया गया. बिंदल ने कहा कि लगातार ऐसे उद्घाटन व शिलान्यास के कार्यक्रम चल रहे हैं. काश पहली सरकारों ने भी इस बात की चिंता की होती.
इससे पूर्व पीजी काॅलेज पहुंचने पर विधायक राजीव बिंदल का काॅलेज प्रिंसिपल के नेतृत्व में स्टाफ व छात्रों ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के एसई महेश सिंघल, एक्सईएन वीके अग्रवाल, काॅलेज प्रिंसिपल दिनेश भारद्वाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- मापदंड पूरा होने के पर भी अलग नहीं हो पाई बाली कोटी पंचायत, ग्रामीणों ने उठाई ये मांग