पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस विभाग पांवटा साहिब में बढ़ रहे इकनोमिक क्राइम को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी में है. विजिलेंस विभाग के आईजी जेपी सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पांवटा साहिब में विजिलेंस थाना खोलने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है.
बीते दिनों कथित गटका घोटाले में विजिलेंस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर आईजी विजिलेंस ने कहा कि फिलहाल उन्हें इस मामले की पूर्ण जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि कोई कोताही बरती गई होगी तो मामले की फिर से जांच करवाई जाएगी. इसके साथ ही आईजी ने डीएसपी विजिलेंस सिरमौर तरनजीत सिंह को मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त कर उन्हें प्रेषित करने को कहा है.
गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने गटका घोटाले का आरोप कांग्रेस पार्षदों पर लगाया था, जिस पर कांग्रेस पार्षदों ने भी शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान विजिलेंस से दोबारा मामले की जांच कराने की मांग उठाई थी.