राजगढ़: शिक्षा खंड सराहां के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुज्जी ने नई शिक्षा नीति को प्रभावशाली बनाने के लिए विद्यार्थियों के लिए एक ज्ञानवर्धक मोबाइल ऐप तैयार किया है. यही नहीं विद्यालय ने इसके साथ ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट भी बनाई है.
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अश्वनी ने बताया कि यह अत्यंत प्रभावशाली मोबाइल ऐप है. यह वेबसाइट हिंदी विषय के प्रवक्ता देवेंद्र शर्मा ने तैयार की है. बता दें कि देवेंद्र शर्मा पहले भी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों कल्होग व नारग में वेबसाइट का निर्माण कर चुके हैं.
क्षेत्र का पहला विद्यालय बना
गौर हो कि कुज्जी इस प्रकार की मोबाइल ऐप जारी करने वाला क्षेत्र का पहला विद्यालय बन चुका है. आज विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी इसी मोबाइल ऐप से घोषित किया गया. ऐप के निर्माता प्रवक्ता देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इतना ही नहीं इस मोबाइल ऐप के द्वारा जमा 2 के विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण लेक्चर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ऐप में शिक्षकों के सम्पर्क सूत्र, विद्यार्थियों से जुड़ी जानकारी व गतिविधियां, अभिभावकों के सम्पर्क सूत्र, विषयवार जानकारी, ज्ञानवर्धक लेख व विभाग व सरकार द्वारा समय समय पर की जाने वाली अधिसूचनाओं की जानकारी भी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि नई शिक्षा नीति के अनुरूप डिजिटल तरीके से घर द्वार पर शिक्षा उपलब्ध करवाई जाए.
ये भी पढ़ें- पालमपुर: बागियों पर गिरी गाज, कांग्रेस ने दो नेताओं को किया निष्कासित