ETV Bharat / state

पहाड़ी पर घास काट रही थी युवती, अचानक आ गई मौत

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 6:22 PM IST

शिलाई की धारवा पंचायात में जामली खड्ड के समीप पहाड़ी पर अचानक पैर फिसलने से एक युवती लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में युवती को गंभीर चोटें आईं. अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवती की मौत हो गई.

girl-death-due-to-fell-into-the-trench
फोटो.

नाहन: उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत धारवा में एक युवती की ढांक में गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कुमारी अंबिका पुत्री कल्याण सिंह ग्राम बड़ीधार जंगल में घास काटने गई थी.

जामली खड्ड के समीप पहाड़ी पर अचानक पैर फिसलने से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. आसपास के लोगों ने युवती को खड्ड से निकाला. लोगों ने बताया कि युवती की दोनों टांगों, रीढ़ की हड्डी व सिर पर गहरी अंदरूनी चोटें आई थीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन पर सूचित किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

शिलाई अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. हल्का पटवारी हरिराम मालवीय ने बताया कि बड़ीधार निवासी 18 वर्षीय कुमारी अंबिका पुत्री कल्याण सिंह की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत राशि दी गई है.

सिविल अस्पताल शिलाई में तैनात डॉ. शीतल ने भी मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती को काफी गंभीर चोटें आइ थी, जिसके कारण युवती की मृत्यु हो गई. शिलाई पुलिस के थाना प्रभारी मस्तराम ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव का अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें 6 साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंचा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

नाहन: उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत धारवा में एक युवती की ढांक में गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कुमारी अंबिका पुत्री कल्याण सिंह ग्राम बड़ीधार जंगल में घास काटने गई थी.

जामली खड्ड के समीप पहाड़ी पर अचानक पैर फिसलने से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. आसपास के लोगों ने युवती को खड्ड से निकाला. लोगों ने बताया कि युवती की दोनों टांगों, रीढ़ की हड्डी व सिर पर गहरी अंदरूनी चोटें आई थीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन पर सूचित किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

शिलाई अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. हल्का पटवारी हरिराम मालवीय ने बताया कि बड़ीधार निवासी 18 वर्षीय कुमारी अंबिका पुत्री कल्याण सिंह की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत राशि दी गई है.

सिविल अस्पताल शिलाई में तैनात डॉ. शीतल ने भी मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती को काफी गंभीर चोटें आइ थी, जिसके कारण युवती की मृत्यु हो गई. शिलाई पुलिस के थाना प्रभारी मस्तराम ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव का अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें 6 साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंचा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.