ETV Bharat / state

जनसभा को फ्लैशबैक में ले गए धूमल, सिरमौरवासियों को याद दिलवाए सत्ता में रहते हुए अपने कार्य

पच्छाद में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने लोगों को गिनवाए अपने कार्यकाल में किए हुए काम. जनसभा से बोला विकास का दूसरा नाम भाजपा.

प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएम हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 10:09 PM IST

नाहन: लंबे अरसे बाद पच्छाद उपचुनाव के लिए सिरमौर जिला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल चुनावी जनसभा के दौरान जनता को फ्लैशबैक में ले गए और अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों के लिए किए हुए कार्य गिनवाने लगे. जनसभा को संबोधित करते हुए धूमल ने कहा कि हिमाचल निर्माता यशवंत सिंह परमार के गांव तक बीजेपी ने ही सड़क पक्की करवाई थी.

परमार के गांव को स्कूल भी भाजपा ने दिया था. इसके साथ ही उनकी प्रतिमा की स्थापना नाहन में बीजेपी की सत्ता में रहते हुए हुई थी. धूमल ने कहा कि 'सिरमौरवासियों मैं आपको याद दिलवाने आया हूं कि 25 जनवरी 1973 को जब आप सोए थे, तो शामलात जमीन के मालिक थे, लेकिन जब अगले दिन उठे तो जमीन सरकार की हो गई थी. रातों-रात शामलात जमीन किसानों से छीन ली गई थी, जिसे धूमल सरकार ने क्षेत्र के लोगों को वापिस दिलवाया था.

प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएम हिमाचल प्रदेश

जिला सिरमौर को पहला पॉलिटेक्निक, सराहां में डिग्री कॉलेज, आईआरबी धौला कुआं, एसडीएम कार्यालय संगड़ा ऐसे बहुत से ऐसे कार्य हैं, जो जिलावासियों के लिए भाजपा की देन थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का दूसरा नाम विकास है.

नाहन: लंबे अरसे बाद पच्छाद उपचुनाव के लिए सिरमौर जिला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल चुनावी जनसभा के दौरान जनता को फ्लैशबैक में ले गए और अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों के लिए किए हुए कार्य गिनवाने लगे. जनसभा को संबोधित करते हुए धूमल ने कहा कि हिमाचल निर्माता यशवंत सिंह परमार के गांव तक बीजेपी ने ही सड़क पक्की करवाई थी.

परमार के गांव को स्कूल भी भाजपा ने दिया था. इसके साथ ही उनकी प्रतिमा की स्थापना नाहन में बीजेपी की सत्ता में रहते हुए हुई थी. धूमल ने कहा कि 'सिरमौरवासियों मैं आपको याद दिलवाने आया हूं कि 25 जनवरी 1973 को जब आप सोए थे, तो शामलात जमीन के मालिक थे, लेकिन जब अगले दिन उठे तो जमीन सरकार की हो गई थी. रातों-रात शामलात जमीन किसानों से छीन ली गई थी, जिसे धूमल सरकार ने क्षेत्र के लोगों को वापिस दिलवाया था.

प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएम हिमाचल प्रदेश

जिला सिरमौर को पहला पॉलिटेक्निक, सराहां में डिग्री कॉलेज, आईआरबी धौला कुआं, एसडीएम कार्यालय संगड़ा ऐसे बहुत से ऐसे कार्य हैं, जो जिलावासियों के लिए भाजपा की देन थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का दूसरा नाम विकास है.

Intro:-कहा, किसानों से रातों-रात छीन ली गई शामलात भूमि को धूमल सरकार नहीं था लौटाया
- हिमाचल निर्माता के घर तक पक्की सड़क हमने ही पहुंचाई
- सिरमौर वासियों को याद दिलवाए एक-एक किए गए सारे कार्य
नाहन। एक लंबे अरसे के बाद पच्छाद उपचुनाव के लिए सिरमौर जिला में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल चुनावी जनसभा के दौरान जनता को फ्लैशबैक में ले गए और उन्हें वह एक-एक कार्य याद दिलवाए, जोकि उनकी सरकार के दौरान हुए।


Body:जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि मैं सिरमौर वासियों को याद दिलवाना चाहता हूं कि हिमाचल निर्माता के घर व गांव तक की सड़क पक्की हमने भाजपा सरकार में करवाई। हिमाचल निर्माता के गांव को स्कूल हमने दिया। नाहन में डॉ परमार की खूबसूरत प्रतिमा की स्थापना हमारे कार्यकाल में हुई।
धूमल ने कहा कि सिरमौर वासियों में आपको याद दिलवाने आया हूं कि 25 जनवरी 1973 को जब आप सोए थे, तो शामलात जमीन के मालिक थे, लेकिन जब अगले दिन उठे तो वह जमीन सरकार की हो गई थी। रातों-रात शामलात जमीन किसानों से छीन ली गई थी, जिसे धूमल सरकार ने ही यहां के लोगों को वापिस करवाया। जिला सिरमौर को पहला पॉलिटेक्निक, सराहां में डिग्री कॉलेज, आईआरबी धौला कुआं, एसडीएम कार्यालय संगड़ा आदि बहुत सारे ऐसे कार्य हैं, जो भाजपा ने एक ही है, क्योंकि भाजपा का दूसरा नाम ही विकास है।
बाइट : प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.