नाहन: नाहन: प्रदेश सहित सिरमौर जिला में भी तेजी के साथ कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. रविवार को जिला मुख्यालय नाहन के एक निजी अस्पताल में नगर परिषद नाहन की पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री रेखा तोमर का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. पूर्व अध्यक्ष रेखा तोमर के निधन की खबर के बाद शहर में शोक की लहर है.
नाहन नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष रेखा तोमर की कोरोना से मौत
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रेखा तोमर निजी अस्पताल में दाखिल थी. इस दौरान सामान्य ट्रीटमेंट के लिए उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालांकि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा था, लेकिन रविवार सुबह अचानक ही तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई.
बता दें कि राजनीति के क्षेत्र में आने से पहले रेखा तोमर एक शिक्षिका थीं और लंबे समय तक शिक्षा की अलख जगाती रहीं. पिछले कार्यकाल में रेखा तोमर ढाई साल तक नाहन नगर परिषद की अध्यक्ष रहीं और शहर के विकास में कई अहम कार्यों में अपना योगदान दिया. 80 वर्ष की उम्र में भी रेखा तोमर नाहन में सक्रिय रहती थीं.
कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि पूर्व अध्यक्षा को यूएसए की सिटीजनशिप भी मिली हुई थी, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने पैतृक शहर को छोड़ने का फैसला नहीं लिया. जिला के सीएमओ डा. केके पराशर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार ही उनका अंतिम संस्कार होगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में शिक्षकों के मसलों को हल करने के लिए बनेगी हाई पावर कमेटी, CS की अगुवाई में होगी कवायद
इन्होंने जताया शोक
दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल सहित जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता आदि ने भी रेखा तोमर के निधन पर शोक जताया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट का आदेश, अब जिला अदालतों में सिर्फ जरूरी मामलों की होगी सुनवाई