पांवटा साहिब: वन विभाग पांवटा साहिब की टीम ने शनिवार रात रामपुर घाट यूको पार्क के समीप अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है. वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
वन विभाग को सूचना मिली थी कि यमुना नदी पर जोरों से अवैध खनन किया जा रहा है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है. वन विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से खनन माफिया घबरा गए है.
इन दिनों सिरमौर में मानसून के चलते भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है. खनन माफिया भारी मात्रा में यमुना नदी से अवाध खनन करने में लगा हुए है. वन विभाग की टीम के सुप्रभात ठाकुर, बीओ बलिराम शर्मा समेत 10 सदस्यों की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर छापा डाला.
इस दौरान रामपुर घाट के यूको पार्क के समीप अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को दबोच लिया. वन विभाग की टीम ने 1 लाख 90 हजार का बड़ा जुर्माना भी वसूला है.
वहीं, डीएफओ कुनाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आसा कोई मामला उनके ध्यान में नहीं आया है, लेकिन अगर कोई ऐसा कर रहा है तो उन पर कार्रवाई की जा रही है. उनकी टीम ने बीती देर शाम एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और उनके संचालक से 1 लाख 90 लाख रुपये की जुर्माना राशि भी वसूल की गई है. उन्होंने कहा कि गिरी नदी व यमुना नदी पर खनन करने वाले माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा. इन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.