पांवटा साहिब: वन विभाग ने लकड़ी से लदी पिकअप गाड़ी से अवैध लकड़ी जब्त किया है. वन विभाग ने 92 हजार से ज्यादा इस मामले में वसूल किया है. वहीं, यह कार्रवाई वन विभाग ने रेणुका क्षेत्र अंतर्गत संगड़ाह गत्ताधार मार्ग पर की है. इस कार्रवाई के बाद अवैध लकड़ी का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.
12 क्विंटल जंगली फर्न मिली: पिकअप गाड़ी पंजीकरण संख्या एच0पी0 18बी 2521 पिउली लानी की तरफ से आई, जिसे लजवा निवासी रविंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह चला रहा था. जब उसे निरीक्षण के लिये रोका गया उसमें लगभग 12 क्विंटल जंगली फर्न (पॉलिस्टीकम स्क्वैरोसोम) लदी हुई पाई गई. उक्त वाहन के चालक के पास कोई वैध लाइसेंस अथवा परमिट नहीं था. वाहन को जब्त करके श्री रेणुका जी लाया गया और मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई.डीएफओ रेणुका उर्वशी ठाकुर ने बताया कि उनकी टीम ने लकड़ी से भरा गाड़ी को कब्जे में लेकर त 92,120 रुपए जुर्माना वसूल किया है.
माजरा पुलिस ने शराब की जब्त: वहीं, दूसरी तरफ पांवटा साहिब में ही एक अलग मामले में पुलिस ने सूरजपुर में चेकिंग के दौरान कार से शराब बरामद की है. माजरा पुलिस ने इस कार्रवाई में 35 से ज्यादा शराब जब्त की है. जानकारी मुताबिक सूरजपुर में पुलिस टीम ने नाका लगाया हुआ था. इस दौरान कन्नु पुत्र रणवीर सिंह निवासी कोलर अपनी गाड़ी न0 HP-17-B-9700 Verna में बाहरी राज्य की शराब को लेकर हरिपुर खोल की तरफ से कोलर आ रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान उसमें से 38 बोतल शराब की जब्त कर कार्रवाई की गई. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि 38 पेटी शराब की बरामद की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं : नशे के खिलाफ पांवटा वन विभाग की टीम को मिली सफलता, जंगल में अवैध शराब की 4 भट्टियों को किया नष्ट