ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: रास्ता भटका साम्भर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - पांवटा यमुनाघाट

एक साम्भर जंगल से रास्ता भटक कर पांवटा साहिब के यमुना पुल के समीप यमुना नदी पर पानी पीने के लिए पहुंच गया था. साम्भर को घूमता देख आसपास के लोग यमुना पुल के आस-पास जमा हो गए और सांभर की तस्वीरें भी लेने लगे. वन विभाग की टीम ने सांभर को रेस्क्यू कर जंगल में वापस छोड़ दिया.

पांवटा साहिब, साम्भर,  paonta sahib, wild animal
साम्भर का रेस्क्यू करती टीम
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:20 AM IST

पांवटा साहिब: उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर यमुना पुल के पास तिमली रेंज को पार करके एक साम्भर पानी पीने पांवटा यमुनाघाट पर आ पहुंचा,जहां वन विभाग ढाल चौकी की टीम ने रेस्क्यू कर साम्भर को वापस जंगल में छोड़ दिया.

रास्ता भटक गया था साम्भर

जानकारी अनुसार एक साम्भर जंगल से रास्ता भटक कर पांवटा साहिब के यमुना पुल के समीप यमुना नदी पर पानी पीने के लिए पहुंच गया था. साम्भर को घूमता देख आसपास के लोग यमुना पुल के आस-पास जमा हो गए और सांभर की तस्वीरें भी लेने लगे. कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी वन विभाग की टीम को दी.

रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

सूचना मिलने के बाद तिमली रेंज में आने वाली वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम ने साम्भर को रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ दिया. रेस्क्यू टीम ने कहा कि साम्भर को कोई भी अपने शिकार बना सकता था. साम्भर को कोई नुकसान ना पहुंचा सके इसके लिए उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है. बता दें कि पांवटा साहिब में कई जंगली जानवर शहर में घुस जाते हैं. पांवटा के कई इलाकों में हाथी अक्सर घुस आते हैं. कई बार ये हाथी फसलों और अन्य चीजों को नुकसान भी पहुंचाते हैं.

पांवटा साहिब: उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर यमुना पुल के पास तिमली रेंज को पार करके एक साम्भर पानी पीने पांवटा यमुनाघाट पर आ पहुंचा,जहां वन विभाग ढाल चौकी की टीम ने रेस्क्यू कर साम्भर को वापस जंगल में छोड़ दिया.

रास्ता भटक गया था साम्भर

जानकारी अनुसार एक साम्भर जंगल से रास्ता भटक कर पांवटा साहिब के यमुना पुल के समीप यमुना नदी पर पानी पीने के लिए पहुंच गया था. साम्भर को घूमता देख आसपास के लोग यमुना पुल के आस-पास जमा हो गए और सांभर की तस्वीरें भी लेने लगे. कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी वन विभाग की टीम को दी.

रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

सूचना मिलने के बाद तिमली रेंज में आने वाली वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम ने साम्भर को रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ दिया. रेस्क्यू टीम ने कहा कि साम्भर को कोई भी अपने शिकार बना सकता था. साम्भर को कोई नुकसान ना पहुंचा सके इसके लिए उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है. बता दें कि पांवटा साहिब में कई जंगली जानवर शहर में घुस जाते हैं. पांवटा के कई इलाकों में हाथी अक्सर घुस आते हैं. कई बार ये हाथी फसलों और अन्य चीजों को नुकसान भी पहुंचाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.