पांवटा साहिब: खारा के जंगल में वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन भट्टियों को तहस-नहस कर 850 लीटर लाहन (Illegal liquor destroyed in Paonta) नष्ट किया. वन विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. वन विभाग की छापामारी में 3 भट्टियों सहित 850 लीटर लाहन नष्ट किया (Lahan destroyed in Paonta) गया. जानकारी अनुसार उमंडल पांवटा वन विभाग को सूचना मिली की खारा के जंगल में बड़े पैमाने में अवैध शराब बनाई जा रही.
विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर जाल बुनना शुरू कर दिया छापेमारी के दौरान जंगल में तीन भट्टियों से अवैध शराब तैयार की जा रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए तीन भट्टियों से 850 लीटर लाहन को नष्ट किया गया. वन विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. वन विभाग पांवटा साहिब के रेंज अधिकारी सुप्रभात ठाकुर ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ खारा के जंगल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीन भट्टियों सहित 850 लीटर लाहन को नष्ट किया गया.
ये भी पढ़ें :Earthquake in Kinnaur: 2.9 की तीव्रता से थर्राया जिला किन्नौर, डीसी ने लोगों से की ये अपील