ETV Bharat / state

PAONTA SAHIB: टोका के जंगल में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, नष्ट की 1900 लीटर अवैध शराब - Himachal hindi news

जंगलों में लहान बनाने वालों पर वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को वन परिक्षेत्र लाई-टोका के वन क्षेत्र में निकली जा रही अवैध शराब के खिलाफ विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम (Forest department destroyed illegal liquor) दिया. वन विभाग की टीम ने 6 भट्टियों पर 10 ड्रमों में रखी 1900 लीटर लाहन को नष्ट किया है. विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर...

illegal liquor destroyed
अवैध शराब नष्ट
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Jun 2, 2022, 1:15 PM IST

पांवटा साहिब: जंगलों में लहान बनाने वालों पर वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को वन परिक्षेत्र लाई-टोका के वन क्षेत्र में निकली जा रही अवैध शराब के खिलाफ विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम (Forest department destroyed illegal liquor) दिया. वन विभाग की टीम ने 6 भट्टियों पर 10 ड्रमों में रखी 1900 लीटर लाहन को नष्ट किया है. विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.

वन मंडल अधिकारी पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें वन परिक्षेत्र लाई-टोका के वन क्षेत्र में निकली जा रही अवैध शराब के खिलाफ बार-बार शिकायतें मिल रही थी. उक्त शिकायत पर पांवटा साहिब वन मंडल में अंडर-ट्रेनिंग एसीएफ आदित्य शर्मा के नेतृत्व में छः सदस्य टीम गठित की गई. टीम में वनरक्षक मनीषा, अनिता, रतन, संदीप व वनकर्मी हरिचंद, बलबीर शामिल थे. वन विभाग की इस टीम ने एसीएफ आदित्य शर्मा के नेतृत्व में लाई टोका के वन क्षेत्र में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान विभाग की टीम ने अवैध शराब की 6 भट्टियों पर रखें 10 ड्रमों में पड़ी 1900 लीटर लाहन को नष्ट किया. वहीं, मौके पर शराब उठाने के लिए रबड़ के ट्यूब मिले जिन्हे कुल्हाड़ी से काट दिया गया. वन मंडल अधिकारी पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग की टीम ने 1900 लीटर लाहन को नष्ट किया है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

पांवटा साहिब: जंगलों में लहान बनाने वालों पर वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को वन परिक्षेत्र लाई-टोका के वन क्षेत्र में निकली जा रही अवैध शराब के खिलाफ विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम (Forest department destroyed illegal liquor) दिया. वन विभाग की टीम ने 6 भट्टियों पर 10 ड्रमों में रखी 1900 लीटर लाहन को नष्ट किया है. विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.

वन मंडल अधिकारी पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें वन परिक्षेत्र लाई-टोका के वन क्षेत्र में निकली जा रही अवैध शराब के खिलाफ बार-बार शिकायतें मिल रही थी. उक्त शिकायत पर पांवटा साहिब वन मंडल में अंडर-ट्रेनिंग एसीएफ आदित्य शर्मा के नेतृत्व में छः सदस्य टीम गठित की गई. टीम में वनरक्षक मनीषा, अनिता, रतन, संदीप व वनकर्मी हरिचंद, बलबीर शामिल थे. वन विभाग की इस टीम ने एसीएफ आदित्य शर्मा के नेतृत्व में लाई टोका के वन क्षेत्र में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान विभाग की टीम ने अवैध शराब की 6 भट्टियों पर रखें 10 ड्रमों में पड़ी 1900 लीटर लाहन को नष्ट किया. वहीं, मौके पर शराब उठाने के लिए रबड़ के ट्यूब मिले जिन्हे कुल्हाड़ी से काट दिया गया. वन मंडल अधिकारी पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग की टीम ने 1900 लीटर लाहन को नष्ट किया है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

Last Updated : Jun 2, 2022, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.