पांवटा साहिब: वन विभाग की टीम ने नशे के काले कारोबार पर कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने दबिश देकर टोका में चल रही कच्ची शराब बनाने की चार भट्टियों, आठ ड्रमों में रखी 1200 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया है. विभाग की इस कार्रवाई से नश तस्करों में हड़कंप मच गया है.
चार भट्टियों को किया नष्ट
वन विभाग की टीम ने उक्त क्षेत्र में दबिश दी और वहां शराब की चार भट्टियों को नष्ट करने में सफलता हासिल की. वन विभाग की टीम का साफ कहना है कि यहां किसी भी सूरत में अवैध कार्यों को नहीं करने दिया जाएगा. डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने कहा की विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: कांगडा में कोरोना नियमों की अवहेलना पर 294 लोगों के कटे चालान, धर्मशाला में एक मॉल हुआ सील