नाहन: शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने शुक्रवार को नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में रामकुमार कश्यप मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. फुटबॉल टूर्नामेंट में 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
सांसद सुरेश कश्यप ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलकूद मनुष्य के सवागिण विकास के लिए आवश्यक होता है, जिससे मनुष्य का शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास होता है. सांसद ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं अहम भूमिका निभाती है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि यह प्रतियोगिता फिट इंडिया अभियान में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा कि रामकुमार कश्यप स्वयं भी एक अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं. इस प्रतियोगिता के आयोजन से जहां रामकुमार की छवि को युवा खिलाड़ी जानेंगे. वहीं, इस खेल के प्रति उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी अपनी पहचान बना पाएंगे.
बता दें कि फुटबॉल नाहनवासियों का पसंदीदा खेल रहा है. नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 3 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का समापन विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल करेंगे.