ETV Bharat / state

बागवानों के लिए मौसम बना बेईमान, कोहरे से किन्नू-संतरे की फसल प्रभावित - orange crops in sirmaur

नाहन विधानसभा के तहत खजुरना क्षेत्र किन्नू व मालटा संतरे के उत्पादन के लिए जाना जाता है. इस बार ज्यादा ठंड बढ़ने के कारण किन्नू व मालटा संतरे की फसलें प्रभावित हुई है. किन्नू व मालटा संतरा उत्पादकों का कहना है कि ठंड बढ़ने से किन्नू का फल सिंकुड़ जाने के साथ-साथ छिलका छोड़ देता है.

Fog causes damage to Kinnu and Malata orange crops in sirmaur
फोटो.
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 5:46 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में लगातार बढ़ता कोहरा किसानों व बागवानों के लिए परेशानी बना हुआ है. कोहरे के कारण क्षेत्र में किन्नू व मालटा-संतरे की फसल को खासा नुकसान पहुंच रहा है.

दरअसल नाहन विधानसभा के तहत खजुरना क्षेत्र किन्नू व मालटा संतरे के उत्पादन के लिए जाना जाता है. इस बार ज्यादा ठंड बढ़ने के कारण किन्नू व मालटा संतरे की फसलें प्रभावित हुई है. किन्नू व मालटा संतरा उत्पादकों का कहना है कि ठंड बढ़ने से किन्नू का फल सिंकुड़ जाने के साथ-साथ छिलका छोड़ देता है.

वीडियो रिपोर्ट.

अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे

लिहाजा इससे अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं. बागवानों की मानें तो सबसे ज्यादा कोहरे के चलते उन्हें नुकसान पहुंच रहा है. बागवानों का कहना है कि दिन प्रतिदिन कोहरा बढ़ता जा रहा है. जिला का यह मैदानी क्षेत्र पिछले करीब 1 सप्ताह से कोहरे की चपेट में है. बागवानों ने सरकार से मांग की है कि सरकार किसानों व बागवानों की आर्थिक मदद करें, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके.

क्षेत्र के किसानों व बागवानों का यह भी कहना है कि उन्हें न तो संबंधित विभाग और न ही सरकार से कोई मदद मिल पाती है. ऐसे में उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

नाहन: सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में लगातार बढ़ता कोहरा किसानों व बागवानों के लिए परेशानी बना हुआ है. कोहरे के कारण क्षेत्र में किन्नू व मालटा-संतरे की फसल को खासा नुकसान पहुंच रहा है.

दरअसल नाहन विधानसभा के तहत खजुरना क्षेत्र किन्नू व मालटा संतरे के उत्पादन के लिए जाना जाता है. इस बार ज्यादा ठंड बढ़ने के कारण किन्नू व मालटा संतरे की फसलें प्रभावित हुई है. किन्नू व मालटा संतरा उत्पादकों का कहना है कि ठंड बढ़ने से किन्नू का फल सिंकुड़ जाने के साथ-साथ छिलका छोड़ देता है.

वीडियो रिपोर्ट.

अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे

लिहाजा इससे अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं. बागवानों की मानें तो सबसे ज्यादा कोहरे के चलते उन्हें नुकसान पहुंच रहा है. बागवानों का कहना है कि दिन प्रतिदिन कोहरा बढ़ता जा रहा है. जिला का यह मैदानी क्षेत्र पिछले करीब 1 सप्ताह से कोहरे की चपेट में है. बागवानों ने सरकार से मांग की है कि सरकार किसानों व बागवानों की आर्थिक मदद करें, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके.

क्षेत्र के किसानों व बागवानों का यह भी कहना है कि उन्हें न तो संबंधित विभाग और न ही सरकार से कोई मदद मिल पाती है. ऐसे में उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.