नाहन: सिरमौर जिला के लोहगढ़ मस्जिद में एक जमाती व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसी गंभीर मुद्दे पर गुरुवार को नाहन के विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने निवास स्थान पर पत्रकार वार्ता की.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि ऊना में हाल ही में सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले 5 जमातियों के पॉजिटिव मामलों से पहले ही गंभीर चिंता बनी हुई थी. ऐसे में अब सिरमौर जिला में भी पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. संबंधित पॉजिटिव व्यक्ति सोलन जिला के नालागढ़ का रहने वाला है, लेकिन पिछले काफी दिन से लोहगढ़ मस्जिद में जमात के रूप में मौजूद था.
उन्होंने कहा कि ऐसी हिस्ट्री भी मिली है कि संबंधित पॉजिटिव व्यक्ति बाहर भी गया था. ऐसे में सैंपल का पॉजिटिव आना इलाके में चिंता का विषय बना हुआ है. बिंदल ने अपील करते हुए कहा कि सिरमौर के लोग बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना मत छिपाएं, क्योंकि यह मामला सूचना छिपाने से ही आगे बढ़ रहा है.
लोहगढ़ के लोग व इसके आसपास के लोग विशेष तौर पर इस बात की चिंता करें और संबंधित पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए लोग तुरंत प्रशासन को सूचना दें. कुल मिलाकर पड़ोसी राज्यों की सीमाओं से सटे जिला सिरमौर में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला आने से हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में विधायक सहित प्रशासन ने सभी जिला वासियों से पूरी तरह से सतर्क रहने की अपील की है.