नाहनः प्रसिद्ध दिव्य शक्तिपीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा. त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के अनुसार पहले दिन महामाया बालासुंदरी मंदिर में 50 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका. इस दौरान मंदिर में नवरात्र के पहले दिन श्रद्वालुओं द्वारा लगभग 14 लाख 60 हजार 869 रुपये नगद राशि और 38 ग्राम सोना व 3 किलो 450 ग्राम चांदी चढ़ाई गई.
शनिवार सुबह से ही मां के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा. हिमाचल प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. दूसरी तरफ नाहन स्थित ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं शीश नवाया. मंदिर पुजारी स्वामी तीर्थानंद ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है, ताकि श्रद्धालु को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े.
श्रद्धालुओं ने बताया कि इस मंदिर से उनकी आस्था से जुड़ी हुई है. यहां पहुंच कर उनकी सभी मन्नतें पूरी हो जाती है. उन्होंने बताया कि यूं तो वह आमतौर पर भी मंदिर में पहुंचते हैं, लेकिन नवरात्रों में यहां आना बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए यह दिन उनके लिए विशेष रहता है. ऐसी मानता है कि नवरात्रि के दौरान मंदिर में पहुंचने से सभी मन्नतें पूरी हो जाती हैं. यही कारण है कि लोग बढ़-चढ़कर इस पावन अवसर पर देव दर्शन के लिए दूर-दूर से मंदिर में पहुंचते हैं.