नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के खारी में शुक्रवार दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 13 लोग घायल हो गए. इनमें से करीब 6 घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना के बाद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण होते देख प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार हरियाणा के साथ सटे खारी गांव में जमीनी विवाद में दो गुटों में आपसी बहसबाजी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. घटना में दोनों गुटों के करीब 13 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक गुट ने मलकियत जमीन से रास्ता बंद कर दिया. इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया. शुरुआत में पेयजल लाइन बिछाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों ही गुटों के लोगों ने लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला किया.
प्रशासन व पुलिस आपसी तालमेल से रास्ता खुलवाने की कोशिश में है. इस स्थान पर सरकारी रास्ता न होने की बात सामने आ रही है. ऐसे में रास्ता बहाल होने की बात की जा रही है. बता दें कि घटनास्थल पर प्रदर्शन की वजह से भी माहौल तनावपूर्ण हो गया था. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
कालाअंब थाना के एचएचओ मोहर सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर तैनात है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर पुलिस बल तैनात है. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Shimla News: टैक्सी यूनियन के दो गुटों में मारपीट, ऑकलैंड टेलर के पास स्थिति तनावपूर्ण!