पांवटा साहिब: पांवटा साहिब से 18 किलोमीटर दूर भंगानी साहिब से फतेह मार्च 10 फरवरी को देर शाम तक फतेह मार्च ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में पहुंचेगा, जिसको लेकर पांवटा ऐतिहासिक गुरुद्वारा में तैयारियां शुरू कर दी है. इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु फतेह मार्च में भाग लेते हैं.
गुरु गोविंद सिंह के बड़े बेटे की जन्म की याद में निकाला जाता फतेह मार्च
पांवटा साहिब के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपप्रधान हरभजन सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह ने प्रथम धर्म युद्ध की जीत और उनके बड़े बेटे बाबा अजीत सिंह की जन्म की याद में पांवटा साहिब के भंगानी साहिब से पांवटा गुरुद्वारा के लिए फतेह मार्च निकाला जाता है. इस मार्च में हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि इस आयोजन में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड आदि राज्यों के श्रद्धालु भी इस आयोजन को देखने के लिए पहुंचते हैं, जिसको लेकर पहले ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है, ताकि इस आयोजन को धूमधाम से मनाया जा सके.
बताते चलें कि सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह ने अपने जीवन का पहला युद्ध गिरीपार के भंगानी साहिब से लड़ा था. युद्ध में जीतने के बाद सूचना मिली थी कि उनके घर पर बड़े शहजादे का जन्म हुआ है और गुरु गोविंद सिंह की घर वापसी में यह आयोजन मनाया जाता है. यहां पर नगर कीर्तन के साथ-साथ कई आयोजन पांवटा गुरुद्वारा में किए जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः- मुख्यमंत्री के पालमपुर दौरे का दूसरा दिन आज, गांधी मैदान में इनडोर स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला