नाहन: देश में किसानों को मौसम आधारित नुकसान से संरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की हुई है. इस योजना के तहत अनेक फसलों का बीमा किया जाता है और आपदा की परिस्थिति में किसान को लाभ मिलता है. इसी तरह सरकार ने दूसरी पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना भी चलाई है. इन दोनों योजनाओं में किसान अपनी फसल के अनुसार उनका बीमा करवा सकते हैं.
जिला सिरमौर में अनेक प्रकार की फसलें पैदा की जाती हैं और उन्हें बीमा आवरण देने के लिए कृषि विभाग ने लोकमित्र केंद्रों से भी बीमा करवाने का विकल्प रखा हुआ है. रबी मौसम-2019 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं व जौ की फसलों का चयन किया गया है, जिसका बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 तक है. किसान मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत लहसुन की फसल का बीमा भी करवा सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2019 निर्धारित की गई है.
सिरमौर कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश कौशिक ने बताया कि गेहूं की फसलों के लिए कुल बीमित राशि 30 हजार रुपये व जौ की फसल के लिए कुल बीमित राशि 25 हजार रुपये निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि किसान को गेहूं की फसल के लिए 36 रूपये प्रति बीघा व जौ की फसल के लिए 30 रूपये प्रति बीघा प्रीमियम राशि अदा करनी पड़ेगी.
उन्होंने बताया कि लहसुन की फसल के लिए कुल बीमित राशि 75 हजार प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है और इसके लिए किसान को 300 रूपये प्रति बीघा प्रीमियम राशि जमा करवानी पड़ेगी.