राजगढ़: उपमंडल पच्छाद की ग्राम पंचायत दीद घलूत के शनोल गांव में शनिवार को एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत की प्रधान प्रोमिला शर्मा ने की. इस किसान गोष्ठी में नाहन से परियोजना निदेशक डॉ. संतोष कुमार, एसएमसी कृषि विभाग पच्छाद के वीके अत्री, पशुपालन विभाग से डॉ. अभिषेक गांधी व बीटीएम विनोद कुमार ने उपस्थित प्रगतिशील किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए जागरूक किया. साथ ही उन्हें प्राकृतिक खेती के फायदे बताए.
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को अपनाने से जहा किसानो व बागवानों को रासायनिक खादों व दवाईयों पर हजारों रूपये नहीं खर्च करने पड़ते. वहीं, भूमि की उर्वर शक्ति भी इस प्राकृतिक खेती से बढ़ती है. इस मौके पर किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया.
विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह
पंचायत प्रधान प्रोमिला शर्मा ने विभागीय अधिकारियों का किसानों को जागरूक करने के लिए धन्यवाद किया और किसानों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया. इस मौके पर स्थानीय किसान राजेश भंडारी, परमेश्वर दत्त, राजीव शर्मा, पवन शर्मा, ओमप्रकाश, कौशल, दिनेश, सचिन, श्याम मोहन सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए, सौ में से विकास को बचेंगे कुल 43.94 रुपए