नाहन: नाबार्ड के सहयोग से 29 फरवरी को मध्य प्रदेश के चित्रकूट में किसानों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में देशभर के कई चयनित किसानों ने भाग लिया था.
इसी कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश से 2 किसानों का चयन किया गया था. यह दोनों ही किसान सिरमौर जिला से ताल्लुक रखते हैं. नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत कंडईवाला गांव से ताल्लुक रखने वाले दीपक ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का मार्गदर्शन किया. युवा किसान दीपक के अनुसार यह कार्यक्रम किसानों के लिए शिक्षाप्रद रहा.
दीपक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में किसानों को खुद अपनी उत्पादों को बेचकर लाभ उठाने की बात कही, ताकि किसानों को बिचौलियों से बचाया जा सके. एफपीओ यानी फार्मर प्रोड्यूसिंग ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से कार्य करना लाभकारी रहता है.
बता दें कि दीपक क्षेत्र के युवा उन्नतशील किसानों में से एक हैं. दीपक पंवार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को अपनी उपज को बढ़ाने बारे अनेक नए विचार दिए, जो कि उनके काम आएंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उन्हें कृषि से संबंधित काफी जानकारी मिली है, जो बेहद कारगर साबित होगी.
ये भी पढ़ें: शिमला में स्कूल खुलते ही ट्रैफिक जाम की समस्या शुरू, स्कूली बच्चे पैदल चलने को मजबूर