ETV Bharat / state

ये हैं तू लॉन्ग मैं लाची की गायिका मन्नत नूर...बचपन से ही था गाने का शौक

पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहुंची मन्नत नूर ने कहा कि बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था. वो पहली बार पांवटा साहिब में परफॉर्म करने के लिए पहुंची हैं.

Mannat Noor in paonta sahib
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 4:56 PM IST

पांवटा साहिब: सिंगर मन्नत नूर पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहुंची. इस दौरान मन्नत नूर ने बताया कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ बचपन से ही गानों का भी काफी शौक था. अभी भी वो बड़े गायकों के गाने सुनकर ही आगे बढ़ रही हैं.

मन्नत नूर ने कहा कि वो जम्मू की रहने वाली हैं और वहीं से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई शुरू की. उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल से लगातार गाने गा रही हैं. नूर ने कहा कि गुरु की नगरी पांवटा साहिब बहुत अच्छी जगह है और वो पहली बार यहां परफॉर्म करने के लिए पहुंची हैं. ऐसे कार्यक्रमों में बुलाए जाने पर उन्हें बेहद खुशी होती है. बता दें कि यमुना शरद महोत्सव में पहुंची मन्नत नूर ने अपनी सुरीली अवाज से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया था. लोग मन्नत की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. मन्नत का करियर पंजाबी गाने 'तू-लॉन्ग मैं लाची...' के बाद से बुलंदियों को छू रहा है.

पांवटा साहिब: सिंगर मन्नत नूर पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहुंची. इस दौरान मन्नत नूर ने बताया कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ बचपन से ही गानों का भी काफी शौक था. अभी भी वो बड़े गायकों के गाने सुनकर ही आगे बढ़ रही हैं.

मन्नत नूर ने कहा कि वो जम्मू की रहने वाली हैं और वहीं से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई शुरू की. उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल से लगातार गाने गा रही हैं. नूर ने कहा कि गुरु की नगरी पांवटा साहिब बहुत अच्छी जगह है और वो पहली बार यहां परफॉर्म करने के लिए पहुंची हैं. ऐसे कार्यक्रमों में बुलाए जाने पर उन्हें बेहद खुशी होती है. बता दें कि यमुना शरद महोत्सव में पहुंची मन्नत नूर ने अपनी सुरीली अवाज से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया था. लोग मन्नत की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. मन्नत का करियर पंजाबी गाने 'तू-लॉन्ग मैं लाची...' के बाद से बुलंदियों को छू रहा है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: राज्य स्तरीय शरद महोत्सव का हुआ समापन, इन कलाकारों के नाम रही अंतिम सांस्कृतिक संध्या

Intro:मशहूर सिंगर मन्नत नूर ईटीवी की खास बातचीत
लोंग दी लची गानों ने मचाया यूट्यूब पर धमाल
देश में करोड़ों लोग है मन्नत नूर के फैनBody:

यूट्यूब करोड़ों यूज़र लेने वाली मन्नत नूर राज्य स्तरीय पौण्टा यमुना शरद महोत्सव में लास्ट सांस्कृतिक संध्या का स्टार नाइट में पहुंची इसी बीच ईटीवी से खास बातचीत करते हुए मन्नत नूर ने बताया कि जम्मू की रहने वाली है जम्मू से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई शुरू की है उन्हें पढ़ाई के साथ साथ गानों का भी उन्हें काफी शौक था बचपन से ही गाने गाने का शौक था बड़े सिंगरों के गाने सुन सुनकर ही आगे बढ़े हैं अब पिछले 3 साल से लगातार में गाने का रहे हैं उन्होंने कहा कि गुरु की नगरी पौण्टा साहिब बहुत अच्छी जगह है पहली बार पांवटा साहिब में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे हैं पहली बार बुलाने पर उन्हें बहुत खुशी है आपने ऐसे बड़े प्रोग्रामों में बुलाय जाने पर उन्हें बहुत प्रसंता मिलती है पोंटा साहिब के यमुना शरद महोत्सव लोगों का दिल जीतने के लिए अपने सभी गानों को पौण्टा के लोगों को सुनाएंConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.