पांवटा साहिब: गिरिपार क्षेत्र के छितली गांव में लोग बिजली का बिल अधिक आने से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि महीने में आधे दिन बिजली गुल रहती है और महीने के अंत में बिजली का बिल ज्यादा आता है.
ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग ज्यादा बिजली खर्च नहीं करते हैं उसके बावजूद भी उपभोक्ताओं का बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है. उन्होंने कहा कि पहले एक महीने का बिल 600-700 रुपये आता था, लेकिन इस बार 4 परिवारों को 15 हजार रुपये महीने के हिसाब से बिल पकड़ाया गया है.
वही, अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ने बताया कि मीटर की खराबी की वजह से ग्रामीणों का बिल ज्यादा आया है. लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: चंबा में सड़क किनारे दम तोड़ रही 'जीवनदायिनी', पहाड़ों में नाकाम साबित हो रही एंबुलेंस सेवा