ETV Bharat / state

सिरमौर में मतगणना के लिए चुनावी रिहर्सल, 5 घंटे में पूरी होगी पांचों सीटों की काउंटिंग! - Himachal election 2022

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना (Himachal election 2022) के मद्देनजर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में चुनावी रिहर्सल आयोजित की जा रही है. तीन दिवसीय इस रिहर्सल में चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को ईवीएम, बैलेट पेपर सहित अन्य मतगणना संबंधी कार्यों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

सिरमौर में मतगणना के लिए चुनावी रिहर्सल
सिरमौर में मतगणना के लिए चुनावी रिहर्सल
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 3:24 PM IST

नाहन: 8 दिसंबर को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में चुनावी रिहर्सल आयोजित की जा रही है. तीन दिवसीय इस रिहर्सल में चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को ईवीएम, बैलेट पेपर सहित अन्य मतगणना संबंधी कार्यों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कार्यशाला में शिरकत की और कर्मचारियों को मार्गदर्शन किया.(counting of votes in Sirmaur).

इससे पूर्व डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने नाहन में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए मतगणना से संबंधित जानकारी दी. मीडिया को संबोधित करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि मतगणना के लिए जिला की पांचों सीटों के लिए स्टाफ की तैनाती कर दी गई है. तकरीबन 400 कर्मचारी इस कार्य में तैनात रहेंगे. इन कर्मचारियों की 3 दिसंबर तक नाहन में चुनावी रिहर्सल भी आयोजित की जा रही है. दूसरे चरण की रिहर्सल 6 दिसंबर को होगी. तत्पश्चात तीसरे व अंतिम चरण की रिहर्सल संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी.

चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक ही कर्मचारियों की सेवाएं ली जा रही है, ताकि किसी भी तरह की आशंका न रहे और इस चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाया जा सके. डीसी सिरमौर ने बताया कि सभी पांचों मतगणना केंद्रों पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए पांचों मतगणना केंद्रों के लिए काउंटिंग आब्र्जवर्स की भी तैनाती कर दी गई है.

ये सभी 5 दिसंबर को जिले में पहुंच जाएंगे और अगले दिन 6 दिसंबर को अपने-अपने मतगणना केंद्रों पर. साथ ही काउंटिंग की तैयारियां व सुरक्षा व्यवस्था का भी रिव्यू करेंगे. साथ ही यदि कुछ कमी पाई जाती है, तो उसे भी रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से दुरूस्त करवाएंगे. उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य सभी विधानसभा क्षेत्रों के मुख्यालयों पर चिन्हित स्थलों पर आयोजित किया जाएगा. सुरक्षा के दृष्टिगत भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे.(Himachal election 2022).

उन्होंने यह भी बताया कि काउटिंग हॉल में अथोराइज्ड पर्सन के ही जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी अन्य के जाने की यहां अनुमति नहीं होगी. जिला निर्वाचन विभाग के मुताबिक सुबह 8 बजे बैलेट पेपर की काउंटिंग होगी. साढ़े 8 बजे ईवीएम की मतगणना शुरू हो जाएगी. उम्मीद है कि जिले की पांचों सीटों पर दोपहर 1 बजे तक करीब 5 घंटे में मतगणना प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.(Election rehearsal in Sirmaur).

ये भी पढ़ें: HPU हॉस्टल में हंगामा: UP के छात्र के साथ मारपीट, लैपटॉप और स्टडी टेबल तोड़ा

नाहन: 8 दिसंबर को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में चुनावी रिहर्सल आयोजित की जा रही है. तीन दिवसीय इस रिहर्सल में चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को ईवीएम, बैलेट पेपर सहित अन्य मतगणना संबंधी कार्यों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कार्यशाला में शिरकत की और कर्मचारियों को मार्गदर्शन किया.(counting of votes in Sirmaur).

इससे पूर्व डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने नाहन में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए मतगणना से संबंधित जानकारी दी. मीडिया को संबोधित करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि मतगणना के लिए जिला की पांचों सीटों के लिए स्टाफ की तैनाती कर दी गई है. तकरीबन 400 कर्मचारी इस कार्य में तैनात रहेंगे. इन कर्मचारियों की 3 दिसंबर तक नाहन में चुनावी रिहर्सल भी आयोजित की जा रही है. दूसरे चरण की रिहर्सल 6 दिसंबर को होगी. तत्पश्चात तीसरे व अंतिम चरण की रिहर्सल संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी.

चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक ही कर्मचारियों की सेवाएं ली जा रही है, ताकि किसी भी तरह की आशंका न रहे और इस चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाया जा सके. डीसी सिरमौर ने बताया कि सभी पांचों मतगणना केंद्रों पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए पांचों मतगणना केंद्रों के लिए काउंटिंग आब्र्जवर्स की भी तैनाती कर दी गई है.

ये सभी 5 दिसंबर को जिले में पहुंच जाएंगे और अगले दिन 6 दिसंबर को अपने-अपने मतगणना केंद्रों पर. साथ ही काउंटिंग की तैयारियां व सुरक्षा व्यवस्था का भी रिव्यू करेंगे. साथ ही यदि कुछ कमी पाई जाती है, तो उसे भी रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से दुरूस्त करवाएंगे. उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य सभी विधानसभा क्षेत्रों के मुख्यालयों पर चिन्हित स्थलों पर आयोजित किया जाएगा. सुरक्षा के दृष्टिगत भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे.(Himachal election 2022).

उन्होंने यह भी बताया कि काउटिंग हॉल में अथोराइज्ड पर्सन के ही जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी अन्य के जाने की यहां अनुमति नहीं होगी. जिला निर्वाचन विभाग के मुताबिक सुबह 8 बजे बैलेट पेपर की काउंटिंग होगी. साढ़े 8 बजे ईवीएम की मतगणना शुरू हो जाएगी. उम्मीद है कि जिले की पांचों सीटों पर दोपहर 1 बजे तक करीब 5 घंटे में मतगणना प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.(Election rehearsal in Sirmaur).

ये भी पढ़ें: HPU हॉस्टल में हंगामा: UP के छात्र के साथ मारपीट, लैपटॉप और स्टडी टेबल तोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.