नाहनः सिरमौर जिला में शुक्रवार को कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया. कोरोना संक्रमण के चलते सरकार के निर्देशों पर धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. लिहाजा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों पर ही ईद की नमाज अता की. साथ ही कोरोना संक्रमण से देश व प्रदेश की हिफादत करने के लिए अल्लाहताला से दुआएं मांगी.
कोरोना नियमों के तहत घरों में मनाया ईद का त्योहार
नाहन में मुस्लिम लोगों ने बताया कि आज ईद का त्योहार है, लेकिन बहुत से लोग कोरोना संक्रमण से ग्रस्ति है, जिनकी सलामती की दुआ की जा रही है. साथ ही लोगों ने घरों पर ही ईद की नमाज अता कर सरकार के निर्देशानुसार नियमों का पालन किया. नाहन निवासी शबनम ने बताया कि रमजान के रोजा के तहत उन्होंने घरों में ही नमाज पढ़ी और आज ईद भी घर में ही मनाई जा रही है.
असली ईद तो तब होगी, जब हमारा देश कोरोना मुक्त हो जाएगा. वहीं, अब्दुल रहमान ने कहा कि कि ईद को सरकार के आदेशों के अनुसार घरों में पूरे कोरोना नियमों से मनाया जा रहा है और सभी लोग देश के लिए दुआ कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि रमजान के पवित्र महीने के बाद ईद-उल फितर का त्योहार आता है. इस पूरे महीने इबादत और नमाज पढ़ी जाती है. अभी तक ईदगाह में ही नमाज होती थी, लेकिन कोरोना के चलते इस बार सभी लोग ने घरों में ईद का यह त्योहार मनाया और समाज की सलामती की दुआएं मांगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच 15 मई को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला