नाहन: ईद-उल जुहा के मुबारक अवसर पर जिला मुख्यालय नाहन में मुस्लिम समुदाय ने बड़ी सादगी के साथ यह त्योहार मनाया. कोरोना वायरस के चलते सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए मुस्लिम भाइयों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा की और देश की उन्नति के साथ-साथ कोरोना की समाप्ति की दुआएं मांगी.
बता दें कि कोरोना महामारी के वजह से सभी धार्मिक स्थल बंद रखे गए हैं. इसी के चलते मस्जिदें भी बंद पड़ी हैं. सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए जिला सिरमौर सहित नाहन में भी लोगों ने घरों में ही रहकर अल्लाह की इबादत की, साथ ही नमाज अदा कर खुशहाली की दुआएं मांगी.
नाहन की कच्चा टैंक स्थित जामा मस्जिद के मौलाना अब्दुल रऊफ ने बताया कि सभी लोगों ने घरों में नमाज अदा की और कोरोना के खात्मे के साथ-साथ देश की तरक्की की दुआ मांगी. वहीं, ईद के पाक मौके पर सभी मुस्लिम भाइयों ने कोरोना से बचाव के मद्देनजर सरकारी निर्देशों की पूरी पालना की.
अंजुमन इस्लामिया नाहन के अध्यक्ष याकूब बेग ने बताया कि सरकारी निर्देशों के अनुसार ही लोगों ने घरों में नमाज अदा की है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया. वहीं, कुर्बानी को लेकर भी लोगों को सरकारी निर्देशों की पालना बारे बताया गया.
कुल मिलाकर कोरोना वायरस की वजह से मुस्लिम समुदाय ने ईद का त्योहार बड़ी सादगी के साथ मनाते हुए सरकारी निर्देशों की पूरी पालना की और घरों में ही रहकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
ये भी पढ़ें: ईद-उल-अजहा आज, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं