नाहन: नाहन के ऐतिहासिक चौगान में बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हजारों की तादाद में लोगों की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को दहन किया.
इस अवसर पर शानदार आतिशबाजी के प्रदर्शन का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा हर्ष उल्लास और विजय का पर्व है, जो कि हमारे देश के उच्च परंपराओं और मूल्यों को दर्शाता है.
बिंदल ने कहा कि काम, क्रोध और लोभ और मोह के रूप में रावण हर व्यक्ति के मन में विराजमान हैं, जिस पर विजय पाना ही दशहरे का सही मायनों में अर्थ है. यह पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है. इस अवसर पर डीसी सिरमौर डॉ. आर के परुथी ने भी लोगों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी.