शिलाईः हिमाचल प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सख्त पहरा बिठा दिया है. पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने गुरूवार को अंतरराज्यीय सीमा हिमाचल और उत्तराखंड के मीनस बैरियर का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार ने अंतरराज्यीय सीमाओं पर और ज्यादा चौकसी बढ़ा दी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य की सीमा पर मीनस बैरीयर में प्रशासन की ओर से पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाकर इसे अब पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इसके साथ ही अंतरराज्यीय सीमा पर आगमन करने वाले लोगों की सहूलियत के लिए मीनस में एक कोविड ई-पास सहायता कक्ष भी स्थापित किया गया है. यहां पर तैनात कर्मचारियों की ओर से लोगों को ऑनलाइन कोविड ई-पास बनाने की प्रक्रिया सिखाने के साथ-साथ निःशुल्क कोविड ई-पास बनाने का काम भी किया जा रहा है.
सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ करें पालन
पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि किन्नौर और शिमला जिला में सेब के बगीचों में काम करने के वाले अधिकांश प्रवासी मजदूर मीनस वाले रास्ते से गुजरते हैं. ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों की पूरी जानकारी मीनस में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा दर्ज की जा रही है ताकि, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में आसानी हो सके. इसके अलावा डीएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ेंः- नगर पंचायत करसोग के 13 सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल, चरमाई सफाई व्यवस्था