ETV Bharat / state

2.68 करोड़ से पूरा होगा पंजाहल-चेही मेहडोग-धीडा सड़क के चौड़ीकरण-मैटलिंग का कार्य : राजीव बिंदल - फॉरेस्ट क्लीयरेंस

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के चौमुखी विकास में सड़कों का नेटवर्क बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 64 संपर्क सड़कों की फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त की गई है और कई सड़क परियोजना के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं

2.68 करोड़ से पूरा होगा पंजाहल-चेही मेहडोग-धीडा सड़क के चौड़ीकरण-मैटलिंग का कार्य
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 11:41 PM IST

नाहन: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत पंजाहल-चेही मेहडोग-धीडा सड़क को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद विधानसभा अध्जयक्नष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सड़क के उन्नयन और पक्का करने पर 2.68 करोड़ खर्च होंगे.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के चौमुखी विकास में सड़कों का नेटवर्क बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ऐसी कार्य योजना पर काम चल रहा है, जिसके तहत आने वाले समय में उन गांवों को भी सड़क सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जो किन्हीं कारणों से अभी भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. उन्होंने ग्रामीणों का भी आह्वान किया कि वे सड़क परियोजना में आने वाली निजी भूमि को लोक निर्माण विभाग के नाम गिफ्ट डीड के तौर पर करने के लिए आगे आएं. ताकि सड़कों की डीपीआर बनाकर मंजूरी के लिए भेजी जा सके.

Dr. Rajiv Bindal
लवासा चौकी- कौलांवाला भूड़ सड़क के उन्नयन और पक्का करने के कार्य पर 8 करोड़

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 64 संपर्क सड़कों की फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त की गई है और कई सड़क परियोजना के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं. उन्होंने बताया कि लवासा चौकी- कौलांवाला भूड़ सड़क के उन्नयन और पक्का करने के कार्य पर 8 करोड़ और रामाधोंण सड़क पर चार करोड़ 11 लाख की राशि खर्च की गई है. उन्होंने कहा कि 32 किलोमीटर लंबी बनेठी- शिल्ली -कौलांवाला भूड़ और 19 किलोमीटर लंबी कन्योंण घाट-शेर रेसला- गोपाटिया सड़क परियोजना के सर्वेक्षण कार्य को पूरा कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: आईएमसीटी से चर्चा के दौरान बोले CM जयराम, बरसात में हिमाचल को हुई 1200 करोड़ की क्षति

बनेठी- गोत, बनेठी- नावणी और बनेठी- डगजार संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य के लिए भी 50- 50 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत दो करोड़ की लागत से बनने वाली जमटा-नोवणी सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है. विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि धारटी धार क्षेत्र में सड़कों और स्वास्थ्य संस्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस क्षेत्र के 5 स्वास्थ्य संस्थान भवनों पर करीब 3 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है.

Dr. Rajiv Bindal
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 64 संपर्क सड़कों की फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त की गई है

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेठी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमटा के लिए 90- 90 लाख जबकि स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन चाकली के लिए 40 लाख और पंजाहल व मंडलाह के लिए 33-33 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने निहोग- खांदा बोरली घाट सड़क के लिए 18 लाख, चुंजर जोहड़ी- छामला के लिए 13 लाख और सूर्य ननाह संपर्क सड़क के लिए 4 लाख की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की. उन्होंने बताया कि 4 किलोमीटर लंबी जैन्थल घाट- धगेड़ा सड़क को चौड़ा और पक्का करने के लिए भी 60 लाख की राशि जारी की जा चुकी है.

नाहन: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत पंजाहल-चेही मेहडोग-धीडा सड़क को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद विधानसभा अध्जयक्नष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सड़क के उन्नयन और पक्का करने पर 2.68 करोड़ खर्च होंगे.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के चौमुखी विकास में सड़कों का नेटवर्क बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ऐसी कार्य योजना पर काम चल रहा है, जिसके तहत आने वाले समय में उन गांवों को भी सड़क सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जो किन्हीं कारणों से अभी भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. उन्होंने ग्रामीणों का भी आह्वान किया कि वे सड़क परियोजना में आने वाली निजी भूमि को लोक निर्माण विभाग के नाम गिफ्ट डीड के तौर पर करने के लिए आगे आएं. ताकि सड़कों की डीपीआर बनाकर मंजूरी के लिए भेजी जा सके.

Dr. Rajiv Bindal
लवासा चौकी- कौलांवाला भूड़ सड़क के उन्नयन और पक्का करने के कार्य पर 8 करोड़

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 64 संपर्क सड़कों की फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त की गई है और कई सड़क परियोजना के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं. उन्होंने बताया कि लवासा चौकी- कौलांवाला भूड़ सड़क के उन्नयन और पक्का करने के कार्य पर 8 करोड़ और रामाधोंण सड़क पर चार करोड़ 11 लाख की राशि खर्च की गई है. उन्होंने कहा कि 32 किलोमीटर लंबी बनेठी- शिल्ली -कौलांवाला भूड़ और 19 किलोमीटर लंबी कन्योंण घाट-शेर रेसला- गोपाटिया सड़क परियोजना के सर्वेक्षण कार्य को पूरा कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: आईएमसीटी से चर्चा के दौरान बोले CM जयराम, बरसात में हिमाचल को हुई 1200 करोड़ की क्षति

बनेठी- गोत, बनेठी- नावणी और बनेठी- डगजार संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य के लिए भी 50- 50 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत दो करोड़ की लागत से बनने वाली जमटा-नोवणी सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है. विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि धारटी धार क्षेत्र में सड़कों और स्वास्थ्य संस्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस क्षेत्र के 5 स्वास्थ्य संस्थान भवनों पर करीब 3 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है.

Dr. Rajiv Bindal
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 64 संपर्क सड़कों की फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त की गई है

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेठी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमटा के लिए 90- 90 लाख जबकि स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन चाकली के लिए 40 लाख और पंजाहल व मंडलाह के लिए 33-33 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने निहोग- खांदा बोरली घाट सड़क के लिए 18 लाख, चुंजर जोहड़ी- छामला के लिए 13 लाख और सूर्य ननाह संपर्क सड़क के लिए 4 लाख की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की. उन्होंने बताया कि 4 किलोमीटर लंबी जैन्थल घाट- धगेड़ा सड़क को चौड़ा और पक्का करने के लिए भी 60 लाख की राशि जारी की जा चुकी है.

Intro:-लवासाचौकी-कौलांवालाभूड़ सड़क के उन्नयन और मैटलिंग पर खर्च हुए 8 करोड़
नाहन। विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत पंजाहल-चेही मेहडोग-धीडा सड़क को चौड़ा और पक्का करने के कार्य का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि इस सड़क के उन्नयन और पक्का करने पर 2.68 करोड़ खर्च होंगे।
Body:विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के चौमुखी विकास में सड़कों का नेटवर्क बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ऐसी कार्य योजना पर काम चल रहा है, जिसके तहत आने वाले समय में उन गांवों को भी सड़क सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जो किन्हीं कारणों से अभी भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने ग्रामीणों का भी आह्वान किया कि वे सड़क परियोजना में आने वाली निजी भूमि को लोक निर्माण विभाग के नाम गिफ्ट डीड के तौर पर करने के लिए आगे आएं ताकि सड़कों की डीपीआर बनाकर मंजूरी के लिए भेजी जा सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 64 संपर्क सड़कों की फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त की गई है और कई सड़क परियोजना के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।
उन्होंने बताया कि लवासा चौकी- कौलांवाला भूड़ सड़क के उन्नयन और पक्का करने के कार्य पर 8 करोड़ और रामाधोंण सड़क पर चार करोड़ 11 लाख की राशि खर्च की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 32 किलोमीटर लंबी बनेठी- शिल्ली -कौलांवाला भूड़ और 19 किलोमीटर लंबी कन्योंण घाट-शेर रेसला- गोपाटिया सड़क परियोजना के सर्वेक्षण कार्य को पूरा कर लिया गया है। बनेठी- गोत, बनेठी- नावणी और बनेठी- डगजार संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य के लिए भी 50- 50 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। जबकि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत दो करोड़ की लागत से बनने वाली जमटा-नोवणी सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि धारटी धार क्षेत्र में सड़कों और स्वास्थ्य संस्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस क्षेत्र के 5 स्वास्थ्य संस्थान भवनों पर करीब 3 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेठी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमटा के लिए 90- 90 लाख जबकि स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन चाकली के लिए 40 लाख और पंजाहल व मंडलाह के लिए 33-33 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने निहोग- खांदा बोरली घाट सड़क के लिए 18 लाख, चुंजर जोहड़ी- छामला के लिए 13 लाख और सूर्य ननाह संपर्क सड़क के लिए 4 लाख की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 4 किलोमीटर लंबी जैन्थल घाट- धगेड़ा सड़क को चौड़ा और पक्का करने के लिए भी 60 लाख की राशि जारी की जा चुकी है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.