नाहन: आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक नाहन में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के हिमाचल प्रभारी रखिनेश गुप्ता ने की. इस दौरान जहां पार्टी ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में आक्सी जांच केंद्रों की शुरुआत की, वहीं कई अहम विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की. बैठक में तय किया गया कि पार्टी द्वारा तैनात किए गए ऑक्सी मित्र गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच करेंगे.
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी रखिनेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नाहन में आक्सी जांच केंद्रों की शुरुआत की है. पार्टी के ऑक्सी मित्र यहां के प्रत्येक गांव व हर घर में जाएंगे और लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच करेंगे. यदि किसी व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल 95 प्रतिशत से नीचे आता है, तो संबंधित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने व भर्ती करवाने की व्यवस्था पार्टी के ऑक्सी मित्र करेंगे. हिमाचल प्रभारी गुप्ता ने बताया कि अभी तक पार्टी ने लगभग 95 हजार लोगों का ऑक्सीजन जांच की है, जिसमें भारी संख्या में लोगों को कोरोना की शिकायत आ रही है और 95 प्रतिशत से नीचे लोगों का ऑक्सीसन लेवल आ रहा है.
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जयराम सरकार पर भी कोरोना से बचाव के मद्देनजर उचित कदम न उठाने के आरोप भी लगाए. हिमाचल प्रभारी ने कहा कि प्रदेश सरकार शायद इस वजह से ही कोरोना की टेस्टिंग नहीं बढ़ा रही है कि लोगों को पता चल जाएगा कि बहुत भारी संख्या में आम जन को कोरोना हो रहा है. इसके विपरीत दिल्ली में वर्तमान में सबसे ज्यादा 60 हजार से अधिक प्रतिदिन टेस्टिंग हो रही है, लेकिन हिमाचल में राज्य सरकार तब जागी, जब आम आदमी पार्टी के ऑक्सी जांच केंद्र गांव में खुलने शुरू हुए. उसके बाद ही प्रदेश सरकार इस दिशा में हरकत में आई.
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि अभी तक प्रदेश सरकार सो क्यों रही थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वक्त लोगों की कोरोना से जान बचाना ही पार्टी का मुख्य लक्ष्य है.
इस दौरान जिला के कई व्यक्तियों को टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी में विधिवत रूप से शामिल भी किया गया. बैठक में पार्टी के राज्य व जिला स्तर से जुड़े नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: सिरमौर को भांग-अफीम मुक्त बनाने के प्रयास, डीसी ने दिलाई शपथ