नाहनः शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने सरकार पर नेशनल हाईवे के नाम पर क्षेत्र के लोगों के साथ ठगी करने के आरोप लगाए हैं. शांडिल ने शुक्रवार को सिरमौर जिला के रेणुका विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया.
रेणुका विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने ददाहू के अलावा कई जगहों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शांडिल ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की भाजपा सरकार ने नेशनल हाईवे के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने एनएच के वादे तो किए, लेकिन हकीकत यह है कि अभी तक एनएच की डीपीआर तक पूरी नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ उन्हीं एनएच पर काम चल रहा है, जो पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए थे.
शांडिल ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव एक बेहद महत्वपूर्ण चुनाव है, जिसके तहत असत्य पर सत्य की जीत होगी. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं कि इस लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. शांडिल ने कहा कि रेणुका क्षेत्र में भी विकास पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की सरकार में ही हुआ है. पिछले 3 दिनों से सिरमौर दौरे के दौरान उन्होंने लोगों में खासा उत्साह देखा है.
शांडिल ने सांसद वीरेंद्र कश्यप के कार्यकाल के बारे में कहा कि जनता ही जनप्रतिनिधि का आकलन करती है और जनता का ही फैसला सर्वोपरि होता है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई जनप्रतिनिधि चुनकर जाए तो अच्छा काम करे.
कुल मिलाकर कांग्रेस इस बार शिमला संसदीय सीट पर जीत के सपने देख रही है. अब देखना होगा कि लोगों का कितना समर्थन कांग्रेस को मिल पाता है. पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां हार का सामना करना पड़ा था.