ETV Bharat / state

सिरमौर दौरे पर DGP संजय कुंडू, नाहन में जिला पुलिस से जताई ये उम्मीद - हिमाचल पुलिस

डीजीपी संजय कुंडू शनिवार को सिरमौर जिला के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सिरमौर जिला पुलिस मॉडल पुलिस जिला के रूप में उभरकर सामने आए.

DGP Sanjay Kundu held a meeting with police officers in Nahan
फोटो
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:39 PM IST

नाहन: हिमाचल पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू सिरमौर जिला के प्रवास पर पहुंचे हैं. शनिवार को पुलिस महानिदेशक ने नाहन में पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ उचित दिशा निर्देश जारी किए. वहीं, डीजीपी ने पत्रकारों को भी संबोधित किया.

इस दौरान डीजीपी ने जिला पुलिस ने उम्मीद जताते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि सिरमौर जिला पुलिस मॉडल पुलिस जिला के रूप में उभरकर सामने आए. मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि वह बार्डर एरिया वाले संवेदनशील जिलों का दौरा कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

डीजीपी ने कहा कि जिला सिरमौर भी बार्डर एरिया होने की वजह से नशे और अवैध खनन को लेकर संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सिरमौर जिला एक मॉडल पुलिस जिला के रूप में उभरकर सामने आए. संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल पुलिस हिंदुस्तान की एक अच्छी पुलिस फोर्स है, लेकिन हम इसे दुनिया की बेहतर फोर्स बना सकते हैं.

डीजीपी ने कहा कि नशे और अवैध खनन पर रोकथाम के लिए एक्शन प्लान भी बनाया गया है. पुलिस का प्रयास है कि हिमाचल में महिलाएं और बच्चों सुरक्षित महसूस करें. संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस थानों में एक नया रजिस्टर चालू किया गया है, जिसका नाम रजिस्टर नंबर 26 है. यह रजिस्टर महिलाओं व बच्चों के लिए ही बनाया गया है. संजय कुंडू ने कहा कि सिरमौर जिला में भी यह अपराध बहुत ज्यादा है, इसको लेकर पुलिस को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सिरमौर जिला में भी अवैध खनन को रोकने और ड्रग्स पर रोक लगाना पुलिस विभाग की प्राथमिकताएं हैं, जिसे लेकर पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है. संजय कुंडू ने कहा कि इसके अलावा पुलिस कर्मियों के कल्याण संबंधी कार्यों पर भी विभाग काम कर रहा है. इस मौके पर आईजी हिमांशु मिश्रा, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा, एएसपी बबीता राणा सहित जिला के सभी डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: लापता चालक का 4 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने लगाई शिनाख्त की गुहार

नाहन: हिमाचल पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू सिरमौर जिला के प्रवास पर पहुंचे हैं. शनिवार को पुलिस महानिदेशक ने नाहन में पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ उचित दिशा निर्देश जारी किए. वहीं, डीजीपी ने पत्रकारों को भी संबोधित किया.

इस दौरान डीजीपी ने जिला पुलिस ने उम्मीद जताते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि सिरमौर जिला पुलिस मॉडल पुलिस जिला के रूप में उभरकर सामने आए. मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि वह बार्डर एरिया वाले संवेदनशील जिलों का दौरा कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

डीजीपी ने कहा कि जिला सिरमौर भी बार्डर एरिया होने की वजह से नशे और अवैध खनन को लेकर संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सिरमौर जिला एक मॉडल पुलिस जिला के रूप में उभरकर सामने आए. संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल पुलिस हिंदुस्तान की एक अच्छी पुलिस फोर्स है, लेकिन हम इसे दुनिया की बेहतर फोर्स बना सकते हैं.

डीजीपी ने कहा कि नशे और अवैध खनन पर रोकथाम के लिए एक्शन प्लान भी बनाया गया है. पुलिस का प्रयास है कि हिमाचल में महिलाएं और बच्चों सुरक्षित महसूस करें. संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस थानों में एक नया रजिस्टर चालू किया गया है, जिसका नाम रजिस्टर नंबर 26 है. यह रजिस्टर महिलाओं व बच्चों के लिए ही बनाया गया है. संजय कुंडू ने कहा कि सिरमौर जिला में भी यह अपराध बहुत ज्यादा है, इसको लेकर पुलिस को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सिरमौर जिला में भी अवैध खनन को रोकने और ड्रग्स पर रोक लगाना पुलिस विभाग की प्राथमिकताएं हैं, जिसे लेकर पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है. संजय कुंडू ने कहा कि इसके अलावा पुलिस कर्मियों के कल्याण संबंधी कार्यों पर भी विभाग काम कर रहा है. इस मौके पर आईजी हिमांशु मिश्रा, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा, एएसपी बबीता राणा सहित जिला के सभी डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: लापता चालक का 4 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने लगाई शिनाख्त की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.