नाहन: प्रारंभिक शिक्षा विभाग सिरमौर के उपनिदेशक बिपिन कुमार ने गुरुवार को कांसर में स्थित प्राथमिक स्कूल चिया ममियाणा का औचक निरीक्षण किया, लेकिन स्कूल पहुंचने पर शिक्षा उपनिदेशक हैरान रह गए.
बता दें कि गुरुवार दोपहर जब शिक्षा उपनिदेशक उक्त स्कूल में पहुंचे तो स्कूल के कमरों में ताले लटके हुए थे. शिक्षा उपनिदेशक यहां औचक निरीक्षण के इरादे से पहुंचे थे. हालांकि स्कूल के बंद होने का समय 3 बजे का है, लेकिन तय समय से पहले ही स्कूल पर लगे ताले स्कूल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े कर रहा है.
बताया जा रहा है कि स्कूल में दो शिक्षक तैनात है, जिसमें से एक की ड्यूटी पुरूवाला में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में लगी है. जबकि स्कूल में तैनात एक अन्य शिक्षक निरीक्षण के दौरान स्कूल में नहीं मिला. ऐसे में संबंधित शिक्षक के खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई की जाएगी.
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक बिपिन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जब वह अचानक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तो स्कूल में ताले लटके हुए थे. जिसको ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.