पांवटा साहिब: जिला खनन विभाग पांवटा साहिब की टीम ने पांच अलग-अलग क्षेत्रों में नाके के दौरान पांच अवैध खनन करने वाले वाहनों को पकड़ा है. वहीं, इन वाहनों से खनन सामग्री संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले जिसके पश्चात संचालकों से जुर्माना वसूला गया.
खनन निरीक्षक ने बताया जिला खनन के अधिकारी के दिशा निर्देशों के अनुसार अवैध खनन कर रहे लोगों पर आए दिन शिकंजा कसा जा रहा है और उनसे भारी जुर्माना भी वसूला जा रहा है. इसके साथ ही जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि जिला में अवैध खनन के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार नजर रखी जा रही है.
अवैध खनन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई
उन्होंने बताया कि जिला में विस्तृत खनन क्षेत्र और स्टाफ की कमी के कारण कुछ समस्याएं आड़े आ रही हैं, लेकिन बावजूद इसके भी अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी. जिला माइनिंग अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने स्टाफ के लोगों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि अवैध खनन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.
ये भी पढ़ें- शिमलाः दिल्ली से आई रिपोर्ट, हिमाचल में पाया गया कोरोना का यूके स्ट्रेन