नाहन: ऐतिहासिक शहर नाहन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर नागरिक सभा ने नाहन नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से मुलाकात की और जल्द समस्याओं के समाधान की मांग उठाई. इस दौरान नागरिक सभा ने शहर में पार्किंग, सफाई सहित अन्य समस्याओं को प्रमुखता के साथ नगर परिषद के समक्ष रखा.
नागरिक सभा का कहना था कि शहर में कई ऐसी समस्याएं है जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया से बात करते हुए नागरिक सभा के अध्यक्ष ओम लाल चौहान ने कहा कि शहर में ऐतिहासिक तालाबों की हालत खराब है, जिनकी तरफ जल्द ध्यान देने की आवश्यकता है.
'आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है'
वहीं, पार्किंग न होने के चलते भी लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. नागरिक सभा ने यह भी मांग की है कि शहर में लगातार आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे लोगों को आने-जाने में भी परेशानियां उठानी पड़ रही है. नागरिक सभा ने यह भी कहा कि शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से गार्बेज कलेक्शन को भी और मजबूत करने की आवश्यकता है. इसके अलावा भी कई समस्याएं नागरिक सभा ने उठाई.
'शहर में सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा'
नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि नागरिक सभा द्वारा रखी गई समस्याओं के समाधान के लिए नगर परिषद प्रयासरत है. गुप्ता ने बताया कि नागरिक सभा ने जो समस्याएं नगर परिषद के सामने उठाई है. उनमें से कई समस्याओं पर नगर परिषद द्वारा पहले ही कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में शहर में सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, जिसके बाद पार्किंग सहित अन्य समस्याओं का भी निदान किया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में नागरिक सभा के अध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे. जिन्होंने एक स्वर में शहर की विभिन्न समस्याओं के जल्द समाधान की मांग नगर परिषद से उठाई.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में जुवेनाइल होम्स में रह रहे हैं 23 बच्चे, ऐसे रखा जाता है ख्याल