नाहन: सिरमौर जिले में निजी सिंचाई के स्टोर टैंक में एक व्यक्ति का शव (Deadbody found in rajgarh) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला जिला के राजगढ़ उपमंडल से जुड़ा है.
यहां नेरीपुल चौक के समीप एक निजी सिंचाई के स्टोर टैंक में एक व्यक्ति का शव (dead body found in private irrigation store tank) मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को टैंक से बाहर निकाला. मृतक की पहचान कुडू निवासी 48 वर्षीय दलीप सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ (Civil Hospital Rajgarh) भेज दिया है.
मामले की पुष्टि राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में ऐसा लग रहा है कि उक्त व्यक्ति शराब के नशे में उसमें गिर गया होगा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज (Crime News in Sirmaur) कर लिया गया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 लोगों की मौत...अवैध रूप से चल रही थी फैक्ट्री