ETV Bharat / state

DC सिरमौर ने 2 अक्तूबर को बेसहारा पशु मुक्त दिवस मनाने का किया आह्वान - ददाहू बाजार में बेसहारा पशुओं की समस्या

ददाहू बाजार में बेसहारा पशुओं की समस्या दिनों दिन बढ़ रही है. कई बार ये पशु बच्चों और बुजुर्गों को मारकर घायल भी कर देते हैं. साथ ही सड़कों पर बेसहारा पशुओं की संख्या ज्यादा होने से जाम भी लग जाता है, जिसके कारण वाहन चालकों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

Problem of destitute animals
बेसहारा पशुओं की समस्या
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 12:21 PM IST

श्री रेणुका जी: जिला सिरमौर में स्थित ददाहू बाजार में बेसहारा पशुओं की समस्या दिनों दिन बढ़ रही है. यहां सैकड़ों बेसहारा पशु बाजार में घूम रहे हैं. इनमें से कई पशु टैग लगे हुए भी हैं.

कई बार ये पशु बच्चों और बुजुर्गों को मारकर घायल भी कर देते हैं. ऐसे हादसे बाजार में कई बार देखे भी जा चुके हैं. साथ ही सड़कों पर बेसहारा पशुओं की संख्या ज्यादा होने से जाम भी लग जाता है, जिसके कारण वाहन चालकों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

इसके अलावा कई बार ये पशु हादसे का शिकार बन जाते हैं. साथ ही कई बार हादसों का कारण बन जाते हैं. इन बेसहारा पशुओं के कारण छोटे-मोटे हादसे दिन प्रतिदिन होते रहते हैं. लोगों का कहना है कि इस बारे में पंचायत को कई बार सूचित भी किया जा चुका है, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है.

उधर, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सड़कों पर बेसहारा पशु छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पालतू पशुओं के सड़क पर पकड़े जाने पर मालिक को उसे जुर्माना देकर छुड़ाना होगा.

उन्होंने बताया कि प्रशासन पशु पालकों से बार-बार सड़कों पर मवेशियों को न छोड़ने की अपील करता रहता है. इसके बावजूद भी सड़कों पर पशुओं की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है. इससे हमेशा हादसे होने की संभावना बनी रहती है.

डीसी सिरमौर ने जिला वासियों को जागरूक करने के लिए 2 अक्टूबर 2020 के दिन जिला की सड़कों को बेसहारा पशु मुक्त दिवस मनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में 10 गौशाला कार्यरत हैं, जिनमें से 800 से अधिक आवारा पशुओं को रखा जा रहा है. अभी भी पूरे जिला में आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं. साथ ही यह तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने जिला की सड़कों से बेसहारा पशुओं को मुक्त करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी गौशालाओं के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि गौशालाओं के बाद पशुओं को छोड़कर जाने वालों की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें: मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचीं कंगना, CRPF की सुरक्षा में जाएंगी मनाली

श्री रेणुका जी: जिला सिरमौर में स्थित ददाहू बाजार में बेसहारा पशुओं की समस्या दिनों दिन बढ़ रही है. यहां सैकड़ों बेसहारा पशु बाजार में घूम रहे हैं. इनमें से कई पशु टैग लगे हुए भी हैं.

कई बार ये पशु बच्चों और बुजुर्गों को मारकर घायल भी कर देते हैं. ऐसे हादसे बाजार में कई बार देखे भी जा चुके हैं. साथ ही सड़कों पर बेसहारा पशुओं की संख्या ज्यादा होने से जाम भी लग जाता है, जिसके कारण वाहन चालकों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

इसके अलावा कई बार ये पशु हादसे का शिकार बन जाते हैं. साथ ही कई बार हादसों का कारण बन जाते हैं. इन बेसहारा पशुओं के कारण छोटे-मोटे हादसे दिन प्रतिदिन होते रहते हैं. लोगों का कहना है कि इस बारे में पंचायत को कई बार सूचित भी किया जा चुका है, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है.

उधर, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सड़कों पर बेसहारा पशु छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पालतू पशुओं के सड़क पर पकड़े जाने पर मालिक को उसे जुर्माना देकर छुड़ाना होगा.

उन्होंने बताया कि प्रशासन पशु पालकों से बार-बार सड़कों पर मवेशियों को न छोड़ने की अपील करता रहता है. इसके बावजूद भी सड़कों पर पशुओं की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है. इससे हमेशा हादसे होने की संभावना बनी रहती है.

डीसी सिरमौर ने जिला वासियों को जागरूक करने के लिए 2 अक्टूबर 2020 के दिन जिला की सड़कों को बेसहारा पशु मुक्त दिवस मनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में 10 गौशाला कार्यरत हैं, जिनमें से 800 से अधिक आवारा पशुओं को रखा जा रहा है. अभी भी पूरे जिला में आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं. साथ ही यह तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने जिला की सड़कों से बेसहारा पशुओं को मुक्त करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी गौशालाओं के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि गौशालाओं के बाद पशुओं को छोड़कर जाने वालों की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें: मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचीं कंगना, CRPF की सुरक्षा में जाएंगी मनाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.