ETV Bharat / state

हिमाचल का पहला पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू, नाहन में डीसी ने किया शुभारंभ - Sirmour latest news

जिला मुख्यालय नाहन में गुरुवार को डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने प्रदेश के पहले पोस्ट कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया. जिला प्रशासन ने आयुष विभाग व मेडिकल काॅलेज नाहन के साथ मिलकर 30 बेड की व्यवस्था के साथ यह पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू किया है. डीसी डॉ. आरके परूथी ने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना मरीज की कोविड निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके शरीर के कई अंग सही प्रकार से कार्य नहीं कर पाते हैं. लिहाजा इस पोस्ट कोविड केयर सेंटर में ऐसे मरीजों को रखा जाएगा, जिन्हें इलाज की आवश्यकता होगी और मरीज जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके.

DC Sirmour Dr. RK Paruthi
DC Sirmour Dr. RK Paruthi
author img

By

Published : May 27, 2021, 5:27 PM IST

Updated : May 27, 2021, 5:46 PM IST

नाहनः जिला मुख्यालय नाहन में गुरुवार को डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने प्रदेश के पहले पोस्ट कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया. 30 बेड की व्यवस्था के साथ शुरू किए गए इस सेंटर को आयुष विभाग व रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित किया जाएगा.

पोस्ट कोविड केयर सेंटर में होगी 30 बेडों की व्यवस्था

दरअसल जिला प्रशासन ने आयुष विभाग व मेडिकल काॅलेज नाहन के साथ मिलकर 30 बेड की व्यवस्था के साथ यह पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू किया है, जिसके तहत एसएफडीए हाॅल में 20 व मेडिकल काॅलेज में 10 बेड की व्यवस्था की गई है. पहले चरण में नाहन में इस सेंटर की शुरूआत की गई है. इसका प्रयोग सफल होने पर जिला के अन्य उपमंडलों में भी यह सेंटर खोले जाएंगे. संबंधित सेंटर को लेकर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने विस्तार से जानकारी दी.

वीडियो.

आयुष विभाग व मेडिकल काॅलेज के साथ मिलकर की शुरूआत

मीडिया को संबोधित करते हुए डीसी डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला प्रशासन ने आयुष विभाग व मेडिकल काॅलेज के साथ मिलकर इस सेंटर की शुरूआत की है. डीसी ने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना मरीज की कोविड निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके शरीर के कई अंग सही प्रकार से कार्य नहीं कर पाते हैं. लिहाजा इस पोस्ट कोविड केयर सेंटर में ऐसे मरीजों को रखा जाएगा, जिन्हें इलाज की आवश्यकता होगी और मरीज जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके. डीसी ने बताया कि संबंधित सेंटर में उपचार करवाने वाले मरीजों की परिजनों से मुलाकात के मद्देनजर भी कोविड प्रोटोकाॅल के तहत ही पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

मेडिकल काॅलेज की क्लीनिकल कमेटी करेगी रेफर

डीसी ने बताया कि इस पोस्ट कोविड केयर सेंटर में मेडिकल काॅलेज नाहन की क्लीनिकल कमेटी द्वारा रेफर किए गए मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा. रेफर किए गए व्यक्ति के पास आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त मरीज के पास छाती की एक्सरे रिपोर्ट और ब्लड रिपोर्ट अवश्य होनी चाहिए. ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है, उन्हें इस पोस्ट कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा.

ये होंगी व्यवस्थाएं

डीसी ने बताया कि पोस्ट कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने से पहले व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. एक सप्ताह तक उसे यहां रखा जाएगा. मरीज को दिनचर्या में योग प्राणायाम, प्रोनिंग व मेडिटेशन सिखाया जाएगा. इसके अतिरिक्त सभी मरीजों के दैनिक आधार पर पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, तापमान, ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा.

इसके साथ-साथ पोस्ट कोविड केयर सेंटर में भर्ती लोगों को भोजन व फल उपलब्ध करवाने के साथ दिन में 2 बार उचित परामर्श दिया जाएगा. मरीजों के मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था भी की गई है. स्वास्थ्य लाभ लेने वाले लोगों को एक किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें होम आइसोलेशन की पुस्तिका, 2 एन-95 मास्क, सैनिटाइजर व ड्राइंग किट शामिल है.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर का दिल्ली दौरा टला

नाहनः जिला मुख्यालय नाहन में गुरुवार को डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने प्रदेश के पहले पोस्ट कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया. 30 बेड की व्यवस्था के साथ शुरू किए गए इस सेंटर को आयुष विभाग व रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित किया जाएगा.

पोस्ट कोविड केयर सेंटर में होगी 30 बेडों की व्यवस्था

दरअसल जिला प्रशासन ने आयुष विभाग व मेडिकल काॅलेज नाहन के साथ मिलकर 30 बेड की व्यवस्था के साथ यह पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू किया है, जिसके तहत एसएफडीए हाॅल में 20 व मेडिकल काॅलेज में 10 बेड की व्यवस्था की गई है. पहले चरण में नाहन में इस सेंटर की शुरूआत की गई है. इसका प्रयोग सफल होने पर जिला के अन्य उपमंडलों में भी यह सेंटर खोले जाएंगे. संबंधित सेंटर को लेकर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने विस्तार से जानकारी दी.

वीडियो.

आयुष विभाग व मेडिकल काॅलेज के साथ मिलकर की शुरूआत

मीडिया को संबोधित करते हुए डीसी डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला प्रशासन ने आयुष विभाग व मेडिकल काॅलेज के साथ मिलकर इस सेंटर की शुरूआत की है. डीसी ने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना मरीज की कोविड निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके शरीर के कई अंग सही प्रकार से कार्य नहीं कर पाते हैं. लिहाजा इस पोस्ट कोविड केयर सेंटर में ऐसे मरीजों को रखा जाएगा, जिन्हें इलाज की आवश्यकता होगी और मरीज जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके. डीसी ने बताया कि संबंधित सेंटर में उपचार करवाने वाले मरीजों की परिजनों से मुलाकात के मद्देनजर भी कोविड प्रोटोकाॅल के तहत ही पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

मेडिकल काॅलेज की क्लीनिकल कमेटी करेगी रेफर

डीसी ने बताया कि इस पोस्ट कोविड केयर सेंटर में मेडिकल काॅलेज नाहन की क्लीनिकल कमेटी द्वारा रेफर किए गए मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा. रेफर किए गए व्यक्ति के पास आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त मरीज के पास छाती की एक्सरे रिपोर्ट और ब्लड रिपोर्ट अवश्य होनी चाहिए. ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है, उन्हें इस पोस्ट कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा.

ये होंगी व्यवस्थाएं

डीसी ने बताया कि पोस्ट कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने से पहले व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. एक सप्ताह तक उसे यहां रखा जाएगा. मरीज को दिनचर्या में योग प्राणायाम, प्रोनिंग व मेडिटेशन सिखाया जाएगा. इसके अतिरिक्त सभी मरीजों के दैनिक आधार पर पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, तापमान, ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा.

इसके साथ-साथ पोस्ट कोविड केयर सेंटर में भर्ती लोगों को भोजन व फल उपलब्ध करवाने के साथ दिन में 2 बार उचित परामर्श दिया जाएगा. मरीजों के मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था भी की गई है. स्वास्थ्य लाभ लेने वाले लोगों को एक किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें होम आइसोलेशन की पुस्तिका, 2 एन-95 मास्क, सैनिटाइजर व ड्राइंग किट शामिल है.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर का दिल्ली दौरा टला

Last Updated : May 27, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.