नाहन: कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान सिरमौर प्रशासन अनूठे प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत जिला प्रशासन ने टाइमपास हेल्पलाइन मुहिम के तहत लोगों से सुझाव मांगे थे.
इसी कड़ी में लॉकडाउन के दौरान समय के बेहतर सदुपयोग के लिए मांगे गए सुझावों में सबसे बेहतर सुझाव देने वाले लोगों को उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने सम्मानित किया. नाहन शहर की पूनम और गोविंद सिंह तोमर को उपायुक्त ने खुद अपने हाथों से अपने कार्यालय में ईनाम दिए.
पुरस्कार स्वरूप दोनों विजेताओं को एक-एक पेटिंग कीट, दो-दो सब्जियों के बीजों की कीट व एक-एक हैंड सेनिटाइजर भेंट किए. उपायुक्त ने दोनों ही विजेताओं को पुरस्कार जीतने के लिए शुभकामनाएं दी. पुरस्कार हासिल करने के बाद विजेता गोविंद सिंह तोमर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सुझाव मांगे जाने के बाद उन्होंने डीसी ऑफिस के फेसबुक पेज पर सुझाव दिए थे, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण लॉकडाउन के दौरान नशे से बचने का था.
उनका सुझाव था कि यदि किसी व्यक्ति को नशे की लत है तो लॉकडाउन के दौरान यदि परिवार मदद करे, तो नशे की लत को छोड़ा जा सकता है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य सुझाव भी दिए गए.
कुल मिलाकर लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई टाइमपास हेल्पलाइन मुहिम सराहनीय प्रयास है और लोग भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने सुझाव प्रशासन को भेज रहे हैं.