नाहन: हाथरस कांड को लेकर राष्ट्रीय दलित शोषण मुक्ति मंच के आह्वान पर 29 अक्तूबर को जिला मुख्यालय नाहन में भी प्रदर्शन करेगा. न्याय मांगों दिवस के तहत हाथरस कांड के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की जाएगी.
यह जानकारी दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर कमेटी के संयोजक आशीष कुमार ने दी. मीडिया को जानकारी देते हुए आशीष कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आह्वान पर दलित शोषण मुक्ति मंच भी 29 अक्तूबर को न्याय मांगों दिवस के तहत नाहन में प्रदर्शन करेगा, जिसमें मुख्य तौर पर हाथरस कांड में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की जाएगी.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति आयोग के जल्द गठन, श्यामलात भूमि में बिना शर्त सभी को हिस्सेदारी देने, हाथरस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने, दलितों पर हमले बंद होने, जातीय उत्पीड़न को रोकने आदि मांगें उठाई जाएंगी.
संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि हाथरस की घटना में भाजपा सरकार का दलित विरोधी चरित्र पूरी तरह बेनकाब हो गया है. हाथरस की दलित लड़की के साथ जिस प्रकार से गैंगरेप और उसकी मौत के बाद शव को रात के अंधेरे में जलाया गया, उसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. इसके खिलाफ दलित एवं न्यायप्रिय हिस्सों ने भारी विरोध है. दलित शोषण मुक्ति मंच जिला कमेटी सभी जातिगत संगठनों के साथ मिलकर 29 अक्टूबर को नाहन में विरोध प्रदर्शन करेगी.
प्रदर्शन में अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद, वाल्मीकि सभा नाहन, कबीर पंथी समाज, युवा विकास क्लब, रामदासिया सभा, जनवादी महिला समिति आदि संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य भाग लेंगे.