नाहन: प्रदेशभर में सरकार के कर्फ्यू लगाने के फैसले के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने मंगलवार शाम पांच बजे से जिला में कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने जिलावासियों से अपील की है कि लोग कर्फ्यू के चलते नियमों का पूरा पालन करें और अपने घरों से बाहर न निकलें. एमरजेंसी हो, तो घर से निकलने से पहले इसकी सूचना प्रशासन को दें.
डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने मंगलवार शाम पांच बजे से कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. हालांकि जिला में पिछले कल लॉक डाउन किया गया था, लेकिन इसके बावजूद महसूस किया गया कि जब तक कर्फ्यू नहीं लगाएंगे, तब तक स्थिति में सुधार नहीं आएगा.
कर्फ्यू लागू होने के बाद अब लोगों का घरों से निकलना पूरी तरह से बंद है. इस दौरान कोई भी वाहन सड़कों पर नहीं चलेगा. उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशों के मुताबिक पूरे जिला में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. वहीं, लोगों से अनुरोध किया गया है कि सभी अपने घरों में रहें.
वहीं, आवश्यक चीजों को उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें कि सोमवार को कोरोना वायरस से एक कांगड़ा में एक तिब्बती व्यक्ति की मौत होने के बाद प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है, जिसके बाद शाम पांच बजे से प्रदेश के सभी जिलों में कर्फ्यू का ऐलान किया गया है.