शिलाई/नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई (Shillai) में बीते रोज सोमवार को हुए पिकअप दुर्घटना के 8 मृतकों का मंगलवार को एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. नेड़ा खड्ड के चिखाड़ श्मशान घाट में एक साथ 8 चिताएं जली.
इस बीच जहां मृतकों के अपने फूट-फूट कर रोए, तो वहीं क्षेत्र के हर व्यक्ति की आंख भी नम थी. एक साथ 8 चिताओं के जलने के इस मंजर ने हर किसी को रूला कर दिया गया. दरअसल सभी मृतक युवकों की चिताएं जलने से हर आंख नम थी, तो कईयों के परिजनों और रिश्तेदारों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा.
एक पिता ऐसे भी जिन्होंने अपने 2 बेटों को कंधा दिया
इस दुर्घटना में बलीराम एक ऐसे पिता थे, जिन्होंने अपने दोनों चिरागों की अर्थी को कंधा दिया. दुर्घटना ने समूचा क्षेत्र को झंझोड़ कर रख दिया है. यह हादसा क्षेत्र के लोगों को गहरे जख्म दे गया है, जिसे जीते जी कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
खुशियों की बारात पलभर में दुःखों का पहाड़ लेकर आ गई
क्षेत्र में चारों तरफ मातम का माहौल है. सड़क दुर्घटना में किसी ने बेटा, किसी ने भाई, किसी ने पति, तो किसी ने घरों को संभालने वाले चिराग हमेशा-हमेशा के लिए बुझा दिए है. खुशियों की बारात पलभर में दुःखों का पहाड़ लेकर आ गई.
हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी
बता दें कि टिंबी के समीप मिल्लाह सड़क पर हुए इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक युवक ने पांवटा साहिब अस्पताल (Paonta Sahib Hospital) में उपचार के दौरान दम तोड़ा. 11वां युवक पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी की जंग हार गया. हादसे को लेकर डीसी सिरमौर आरके गौतम ने भी मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए है. साथ ही इस संबंध में शिलाई के एसडीएम से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.
ये भी पढ़ें- IGMC शिमला में एक मरीज ने डॉक्टर पर किया हमला