नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में देर शाम नाले में गिरी एक गाय को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कमियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. नाले में गिरने से गाय की जान पर बन आई थी.
शहर के ढाबो मोहल्ला में अचानक एक गाय क्षेत्र के नाले में गिर गई. गाय के जोर-जोर से शोर मचाने पर जब स्थानीय व्यक्ति सतीश पुंडीर ने देखा तो गाय नाले में गिरी हुई थी. व्यक्ति ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग की टीम बिना समय गंवाए मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से विभागीय कर्मियों ने गाय को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सों के सहारे गाय को सुरक्षित नाले से बाहर निकाल लिया गया.
दमकल दस्ते में विभाग के आफिसर पीएस सेन सहित कुलदीप कुमार, चंद्र वीर, राम दयाल, जिया लाल, प्रेम सिंह व चालक अनिल कुमाररेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल थे, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से गाय की जिंदगी को बचाने में अपना अहम योगदान दिया.