पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब में बीडीसी के लिए मतगणना जारी है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई है. जिला परिषद के लिए वोटों की मतगणना शनिवार को होगी.
बीडीसी के लिए मतों की गणना जारी
पांवटा साहिब में बीडीसी के 40, शिलाई से 15, पच्छाद से 15, नाहन से 16, राजगढ़ से 15 और संग्रह के 17 वार्डों की मतगणना का कार्य चल रहा है. बताया जा रहा कि पांवटा साहिब में मतगणना 3 दिनों तक चलेगी.
प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम
मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर पूरी तैयारी की गई है. मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. कोरोना को लेकर जारी एसओपी का भी ध्यान रखा जा रहा है. कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी बिना मास्क के न हो. मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: डीडीयू अस्पताल में शुरू हुई OPD, हजारों लोगो को मिली राहत