ETV Bharat / state

सिरमौर में 40 सैंटरों पर सप्ताह भर में लगेगी कोरोना वैक्सीन, शनिवार को होगी लाॅन्चिंग - नाहन कोरोना वैक्सीन न्यूज

जिला सिरमौर में 40 वैक्सीनेशन सैंटरों पर सप्ताह भर में 3400 के करीब स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े स्टाफ को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके पराशर ने बताया कि देर रात जिला सिरमौर मुख्यालय में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि आज कोरोना वैक्सीन को योजनाबद्ध तरीके से सभी ब्लॉकों तक पहुंचा दिया जाएगा.

Corona vaccination in sirmaur
Corona vaccination in sirmaur
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 5:46 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला में सप्ताह भर में 3400 के करीब स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े स्टाफ को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. देर रात ही शिमला से जिला के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची थी, जिसे शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय से ब्लॉक स्तर पर पहुंचा दिया गया है.

16 जनवरी को देश भर में कोरोना वैक्सीन की लाॅन्चिंग होने जा रही है. इसी कड़ी में जिला स्तर पर शनिवार को नाहन मेडिकल काॅलेज व पांवटा साहिब सिविल अस्पताल से इसे लाॅन्च किया जाएगा. नाहन में जहां 100 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड के टीके लगाए जाएंगे, वहीं पांवटा साहिब में 80 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कवर किया जाएगा.

वीडियो.

40 वैक्सीनेशन सैंटर बनाए बनाए गए

नाहन और पांवटा साहिब के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी स्तर तक कुल 40 वैक्सीनेशन सैंटर बनाए हैं, जहां पर सप्ताह भर में यह 3400 की डोज को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मीडिया से बात करते हुए जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके पराशर ने बताया कि देर रात जिला सिरमौर मुख्यालय में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है.

उन्होंने बताया कि आज कोरोना वैक्सीन को योजनाबद्ध तरीके से सभी ब्लॉकों तक पहुंचा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की लॉन्चिंग के समय 100 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में, जबकि 80 लोगों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जानी है.

उन्होंने बताया कि बाकी की बची हुई वैक्सीन अगले सप्ताह स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े स्टाफ को दी जाएगी. ब्लॉक स्तर पर वैक्सीन देने के लिए शेड्यूल तैयार कर दिया गया है और निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी.

2 फरवरी तक लगभग 5645 को टीका लगाने का लक्ष्य

बता दें कि जिला में स्वास्थ्य विभाग ने पहले 2 फरवरी तक लगभग 5645 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन वैक्सीन की डोज 3400 के आसपास पहुंची. लिहाजा अब वैक्सीन लगाने के लिए नया शैड्यूल तय किया गया है और सप्ताह भर में जिला के सभी ब्लाकों में यह 3400 की डोज देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

नाहनः सिरमौर जिला में सप्ताह भर में 3400 के करीब स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े स्टाफ को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. देर रात ही शिमला से जिला के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची थी, जिसे शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय से ब्लॉक स्तर पर पहुंचा दिया गया है.

16 जनवरी को देश भर में कोरोना वैक्सीन की लाॅन्चिंग होने जा रही है. इसी कड़ी में जिला स्तर पर शनिवार को नाहन मेडिकल काॅलेज व पांवटा साहिब सिविल अस्पताल से इसे लाॅन्च किया जाएगा. नाहन में जहां 100 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड के टीके लगाए जाएंगे, वहीं पांवटा साहिब में 80 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कवर किया जाएगा.

वीडियो.

40 वैक्सीनेशन सैंटर बनाए बनाए गए

नाहन और पांवटा साहिब के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी स्तर तक कुल 40 वैक्सीनेशन सैंटर बनाए हैं, जहां पर सप्ताह भर में यह 3400 की डोज को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मीडिया से बात करते हुए जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके पराशर ने बताया कि देर रात जिला सिरमौर मुख्यालय में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है.

उन्होंने बताया कि आज कोरोना वैक्सीन को योजनाबद्ध तरीके से सभी ब्लॉकों तक पहुंचा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की लॉन्चिंग के समय 100 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में, जबकि 80 लोगों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जानी है.

उन्होंने बताया कि बाकी की बची हुई वैक्सीन अगले सप्ताह स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े स्टाफ को दी जाएगी. ब्लॉक स्तर पर वैक्सीन देने के लिए शेड्यूल तैयार कर दिया गया है और निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी.

2 फरवरी तक लगभग 5645 को टीका लगाने का लक्ष्य

बता दें कि जिला में स्वास्थ्य विभाग ने पहले 2 फरवरी तक लगभग 5645 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन वैक्सीन की डोज 3400 के आसपास पहुंची. लिहाजा अब वैक्सीन लगाने के लिए नया शैड्यूल तय किया गया है और सप्ताह भर में जिला के सभी ब्लाकों में यह 3400 की डोज देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.