नाहन: सिरमौर जिला में पिछले काफी समय से कोरोना वायरस के मामलों पर ब्रेक नहीं लग पा रही है. पिछले 24 घंटें में ही जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 70 नए कोरोना पाॅजीटिव के मामले सामने आ चुके हैं.
जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि प्रतिदिन 2 से 4 दर्जन के करीब मामले सामने आ रहे हैं और एक्टिव केस का आंकड़ा 400 को पार कर चुका है.
वहीं, जिला में कोरोना के पाॅजीटिव मामलों का कुल आंकड़ा 1389 तक पहुंच गया है. दरअसल जिला में अब कोरोना ने अपनी गति और दिशा बदली है.
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो संक्रमण की शुरूआत में कोरोना से ग्रस्ति लोग ए-सिम्टोमेटिक कोरोना लक्षण के पाए जा रहे थे, लेकिन अब विभाग के आंकलन के मुताबिक ए-सिम्टोमेटिक लक्षण सिम्टोमेटिक में तब्दील हो रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह लोगों की कोविड-19 नियमों के प्रति अनदेखी है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि पहले जो भी पाॅजीटिव व्यक्ति आते थे, उनके संपर्क में आने वाले लोग निगेटिव आते थे, लेकिन कुछ समय से ऐसा लग रहा है कि अगर परिवार में एक भी व्यक्ति पाॅजिटिव निकल आता है, तो संबंधित परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित मिल रहे हैं. एक कारण तो यह है कि होम आइसोलेशन में पाॅजीटिव व्यक्ति प्रोटोकाॅल की पालना नहीं कर रहे हैं.
दूसरा कारण यह है कि जो वायरस की स्टेन हैं, उसमें भी बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रयास कर रहा है.
बता दें कि अब तक जिला सिरमौर में 1389 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से वर्तमान में 407 मामले एक्टिव हैं, जबकि 976 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं, 6 लोगों को संक्रमण के चलते अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.